Parliament Winter Session: संसद में हंगामा करने वालों को PM मोदी ने सुनाई खरी-खोटी
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र यानी विंटर सेशन की शुरुआत के साथ ही विपक्ष ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी पार्टियों को खरी-खोटी सुनाई। लोकसभा और राज्यसभा दोनों ही सदनों को हंगामे के चलते स्थगित करना पड़ा। (Parliament Winter Session) कांग्रेस मणिपुर हिंसा, संभल में हिंसा और दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में प्रदूषण पर चर्चा करने पर अड़ी हुई है। केंद्र सरकार इसके लिए इतनी आसानी से राजी नहीं होगी।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्रवाई स्थगित
हालांकि सरकार ने रविवार को कहा कि दोनों सदनों की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी चर्चा कर मुद्दों पर निर्णय लेगी। उधर, मणिपुर हिंसा के कारण भी विपक्ष सरकार पर दबाव बनाने की कोशिशों में लगा है। सरकार ने सभी दलों से संसद सत्र के सुचारू संचालन का अनुरोध किया है। संसद के विंटर सेशन में विवादास्पद वक्फ (संशोधन) बिल से लेकर मणिपुर हिंसा को देखते हुए काफी ज्यादा हंगामा संभव जताई जा रही है।
विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दे पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि दोनों सदनों की संबंधित बिजनेस एडवाइजरी कमेटी शीतकालीन सत्र में लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के अध्यक्ष की सहमति से चर्चा के लिए मुद्दों पर निर्णय लेंगी। बता दें कि महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के दौरान भी लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह को सभी ठेके देने के मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। इसी बीच अब अमेरिका में उनपर केस दर्ज होने के बाद विपक्ष इसे बड़ा मुद्दा बनाना चाहता है।
राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही 11.45 बजे फिर से शुरू हुई, लेकिन विपक्ष ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया। इस पर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने नाराजगी जाहिर करते हुए सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। कल यानी मंगलवार को संविधान दिवस के मौके पर सदन की कार्यवाही नहीं चलेगी। ऐसे में अब बुधवार को फिर से सदन की कार्यवाही शुरू होगी।
Leave a comment