जब तक हम लोग एक दूसरे की मदद नहीं करेंगे तब तक इस देश का भला नहीं हो सकता:अशोक यादव
करंजाकला जौनपुर। जगत जननी जन कल्याण समिति के संस्थापक अशोक यादव ने गरीबों के साथ मिलकर मनाया मकर सक्रांति शनिवार सुबह जमालपुर गांव में मकर सक्रांति के उपलक्ष में लोगों को बाटे लाई,चुडा,गट्टा।
इस दौरान उन्होंने कहा कि गरीबों को मदद करना इस देश के हर नागरिक का कर्तव्य है और सभी लोगों को एक दूसरे की मदद करना चाहिए गरीबों से मिले आशीर्वाद से जीवन में आगे बढ़ने का हौसला मिलता है बिना जाति और धर्म देखें हम सबको खुले दिल के साथ हैं हर असहाय का मदद करना चाहिए।
जब तक इस देश में हम सब मिलकर एक दूसरे का सहयोग नहीं करेंगे तब तक इस देश का भला नहीं हो सकता और ना ही यह देश आगे जा सकता है। मकर सक्रांति एक ऐसा त्यौहार है। जिसे बच्चे जवान बूढ़े सब मनाते हैं और इस तरह के त्यौहार से हम सब को सीख लेनी चाहिए और लोगों के मदद में अपना पूरा योगदान देना चाहिए,
इस दौरान मौके पर उपस्थित ओम शंकर नारायण संतोष यादव प्रशांत मिश्रा दशरथ बनवासी लाल बहादुर यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
Leave a comment