15से 18 वर्ष के बच्चों को जल्द से लगवाया जाया कोविड वैक्सीन :नोडल अधिकारी
आजमगढ़- जनपद के नोडल अधिकारी/ प्रमुख सचिव, प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन, के0 रविंद्र नायक द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में ज़ूम ऐप के माध्यम से 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को कराए जा रहे वैक्सीनेशन की समीक्षा की गई l
बैठक में कोविड प्रभारी डॉ0 एके सिंह ने बताया कि 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य 3021601 निर्धारित है, कल तक 96856 वैक्सीनेशन एवं आज शाम 4:00 बजे तक 106896 वैक्सीनेशन कराया गया l जनपद का प्रदेश में 15वां स्थान है l मुबारकपुर, फूलपुर में 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों के टीकाकरण का प्रतिशत कम पाए जाने पर नोडल अधिकारी संबंधित एमओआईसी को निर्देश दिए कि लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कराएं l
नोडल अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी को ग्रामीण क्षेत्र एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को शहरी क्षेत्र में संचालित निगरानी समितियों की मानिटरिंग कराने के निर्देश दिए l
उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए कि पूर्व में जो सर्दी, जुखाम, बुखार का सर्वे हुआ था, उसकी सूची निगरानी समितियों को उपलब्ध करा दें l
एसीएमओ डॉ0 संजय ने बताया कि 60 वर्ष के ऊपर के व्यक्तियों को 10 फरवरी 2022 से बूस्टर डोज लगाया जाना है, जिसका लक्ष्य 91 250 निर्धारित है l कोविड प्रभारी डॉ0 एके सिंह ने बताया कि कुल एक्टिव केस 149 है, एक्टिव केस के अनुसार माइक्रो कंटेनमेंट जोन नहीं बने हैं l नोडल अधिकारी ने कोविड प्रभारी को निर्देश दिए कि समस्त तहसीलों के एसडीएम को तहसीलवार एक्टिव केस की सूची उपलब्ध करा दें एवं समस्त एसडीएम को निर्देश दिए कि कल तक एक्टिव केस के अनुसार माइक्रो कंटेंनमेंट जोन को सक्रिय कराना सुनिश्चित करें और एक्टिव का प्रमाण पत्र दें l
नोडल अधिकारी द्वारा दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की गई l कोविड प्रभारी ने बताया कि एडल्ट व बच्चों की किट निगरानी समितियों को उपलब्ध कराई गई है l नोडल अधिकारी द्वारा ऑक्सीजन की उपलब्धता, सक्रिय प्लांट की जानकारी प्राप्त की गई l
कोविड प्रभारी ने बताया कि ऑक्सीजन बेड 770 है एवं ऑक्सीजन प्लांट 08 सक्रिय है l
नोडल अधिकारी ने कोविड प्रभारी को निर्देश दिए कि सभी ऑक्सीजन प्लांट की ऑक्सीजन शुद्धता प्रतिशत उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें l
इस अवसर पर जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आजाद भगत सिंह, एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, डीआईओएस डॉ0 वीके शर्मा, कोविड प्रभारी डॉ0 एके सिंह, एसीएमओ डॉ संजय सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l
----जि0सू0का0 आजमगढ़-12-01-2022-----
Leave a comment