Politics News / राजनीतिक समाचार
गरीबों की मदद के लिए बढ़ाया कदम : हिंदू युवा वाहिनी खेतासराय
Dec 31, 2020
4 years ago
15.6K
खेतासराय - जौनपुर : नगर में एक गरीब परिवार में आकस्मिक निधन होने से असहाय परिवार की सहायता हेतु हिन्दू युवा वाहिनी खेतासराय के द्वारा की गई आवश्यक सामग्री की मदद।
संगठन के समस्त पदाधिकारी उनके परिवार जनों से जाकर के मिले और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि उसकी आत्मा को शांति प्रदान करें व इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार जनों को सहन शक्ति प्रदान करें उनके परिवार में किसी भी प्रकार की सहायता व सहयोग के लिए संगठन सदैव तत्पर है।
इस मौके पर विक्की गुप्ता, श्रेयांश पाठक,शुभम जायसवाल,अतुल गुप्ता,बृजेश मोदनवाल,सूरज पाठक,मोहन प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।
नगर अध्यक्ष अभिषेक बरनवाल (राहुल)ने कहा कि इस प्रकार के किसी भी परिवार के लिए संगठन हर रूप से पूर्ण सहयोग करेगा।















































































Leave a comment