स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में निकाली गई तिरंगा यात्रा,लगाए गए ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ के नारे
अतरौलिया ।आजादी के पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई ।सर्वप्रथम पंजाब नेशनल बैंक के पास बाइक रैली को पूर्व सांसद प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सोनकर ने झंडी देकर रवाना किया । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज तिवारी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने कियाह अतरौलिया डाक बंगले पर स्थित शहीद स्थल से तिरंगा झंडा यात्रा निकाली गई जो नगर पंचायत के दुर्गा मंदिर, रामबरन चौक, गोविंद तिराहा गोला क्षेत्र, शंकर त्रिमुहानी होते हुए मुख्य मार्ग पर पहुंचकर शांति चौक पर जाकर समाप्त हुआ। सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता की जय के गगनभेदी नारों के साथ तिरंगा यात्रा पूरे नगर में भ्रमण किया तिरंगा यात्रा जॉब नगर से होते हुए गुजर रहा था तू छत पर खड़ी महिलाएं तिरंगा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर रही थी
इस मौके पर भाजपा नेता जितेंद्र सिंह गुड्डू, ने कहा कि देश की आन बान शान पर अपना प्राण निछावर करने वाले वीर शहीदों को नमन करने का मौका है। इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष यादव, डॉ मनीष त्रिपाठी, हर्षित सिंह,रौनक जयसवाल, सुनील पांडे, प्रदीप पांडे, रामाश्रय सोनकर, राम रतन मोदनवाल सहित युवा मौजूद रहे।
Leave a comment