Politics News / राजनीतिक समाचार

सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने राहुल गांधी को दे डाली नसीहत, अखिलेश यादव को कहा वे सपने में यूपी जीत रहे हैं

आजमगढ़/वाराणसी। आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ शनिवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर जमकर प्रहार किए। उन्होंने कहा- राहुल गाधी चर्चा में हिस्सा लें। उन्होंने किसी धर्म या बिरादरी के बारे में कुछ कह दिया था तो उन्हें माफी मांग लेनी चाहिए थी। इतने कोर्ट के चक्कर लगाने का कोई मतलब नहीं होता। अभी भी हम कह रहे हैं कि वो सदन में आते हैं तो वहां आकर माफी मांग लें। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें।
सांसद दिनेश लाल यादव ने ज्ञानवापी सर्वे पर भी बयान दिया। ज्ञानवापी पर सीएम योगी के बयान पर उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर आरोप लगाया है तो सच की जांच होनी चाहिए। जो ढ़ाचा पहले था वो अब नहीं है। उसे किसी ने बलपूर्वक तोड़ दिया है। उसी की जांच सर्वे की टीम कर रही है। जांच से सच सामने आएगा, उससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
अखिलेश यादव पर बोले कि वो सपने में यूपी की 80 सीट जीतने का सपना देख रहे हैं। वो ट्विटर पर जीतते हैं, जमीन पर जीतने के लिए जमीन पर काम करना पड़ता है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh