Latest News / ताज़ातरीन खबरें

चीनी मिल सठिया‌ंव के 6वें पेराई सत्र का शुभारंभ : आजमगढ़

आजमगढ़ 05 दिसंबर-- चीनी मिल सठिया‌ंव के 6वें पेराई सत्र का शुभारंभ रविवार को सभापति/ जिलाधिकारी राजेश कुमार, प्रधान प्रबंधक लालता प्रसाद सोनकर ने हवन-पूजन व आरती के बाद मिल का बटन दबाकर किया। इसी के साथ ही मिल गेट के क्रय केन्द्र का उद्घाटन कर सबसे पहले गन्ना लेकर पहुंचे चालक को सम्मानित किया गया।
      मुख्य गन्ना अधिकारी डा विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस बार मिल में पेराई का लक्ष्य 45 लाख कुन्तल रखा गया है और 37 लाख कुन्तल गन्ने की बाइंडिंग की गई है। गन्ने की उपलब्धता के लिए मिल गेट के आलावा 33 क्रय केन्द्र प्रबंधन तंत्र के हवाले से संचालित है। मिल प्रशासन ने किसानों से साफ सुथरा जड़ रहित गन्ना आपूर्ति करने की अपील किया है।
      शनिवार से शुरू 24 घंटे अखंड रामायण के बाद आयोजित हवन-पूजन में भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ ध्रुव कुमार व भाजपा जिलाध्यक्ष लालगंज ॠषिकांत राय के साथ निवर्तमान उपसभापति पराग यादव, कौशल कुमार सिंह ऊर्फ मुन्ना राय,यशवंत सिंह, आनंद उपाध्याय, बीरेन्द्र सिंह, रामअवध यादव, रणधीर सिंह, राकेश यादव प्रधान, सुरेश राम,वृजनाथ आदि ने संयुक्त रूप से ढोंगा में गन्ना डालकर मिल की बेहतरी के लिए प्रार्थना किया।
जिलाधिकारी राजेश कुमार द्वारा चालक माता प्रसाद को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अभियंता मायाराम यादव, स्वपनील, उप प्रबंधक नरेन्द्र कुमार व राहुलकांत यादव, चीफ केमिस्ट विनोद कुमार, मुख्य लेखाकार वैष्णो तिवारी, जेई सौरभ यादव, कार्यदाई संस्था के मैनेजर वीके मिश्रा, अश्वनी इकाई प्रभारी रविन्द्र सिंह, बालकिशन सुबास यादव आदि लोग उपस्थित रहे l

--------------जि0सू0का0आजमगढ़ -05-12-2021-------------


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh