Latest News / ताज़ातरीन खबरें

शैक्षित सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से संबंधित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन लाक करने हेतु संशोधित समय-सारिणी निर्गत ...

आजमगढ़ 04 दिसम्बर-- जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल ने अवगत कराया है कि शैक्षित सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से संबंधित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन लाक करने हेतु संशोधित समय-सारिणी निर्गत की गयी है।
उन्होने बताया कि योजनान्तर्गत तृतीय चरण हेतु कक्षा 11-12 व अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु 03 दिसम्बर से 10 दिसम्बर 2021 तक प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटा बेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभागों (सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेंसी आदि) के माध्यम से किया जाना, जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना। समस्त संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक (समेस्टर की दशा में दो समेस्टर के अंको को मिलाते हुए) पाठ्यक्रमवार ऐफिलियेटिंग एजेन्सी/ विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना है। 11 दिसम्बर से 15 दिसम्बर 2021 तक प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) द्वारा शिक्षण संस्था पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस आदि को अंकित करना तथा उसकी प्रमाणिकता को आनलाईन सत्यापित करना है। 20 दिसम्बर तक प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा शिक्षण संस्था पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार एवं अंकित फीस आदि की प्रमाणिकता को सम्बन्धित शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा आनलाईन सत्यापित करना है तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के सहयोग से सभी संस्थानों के प्रकार, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटो की संख्या एवं फीस का विवरण (विश्वविद्यालय/एफिलियेटिंग एजेंसी द्वारा लॉक की गयी सीटों की संख्या एवं फीस से अधिक लॉक न की जाय) आनलाईन लॉक किया जाना एवं जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति से पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सक्षम स्तर से अनुमोदित सीटों की संख्या तथा सत्यापित फीस का आनलाईन प्रारूप पर अनुमोदन प्राप्त करना है।
कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के अवशेष नवीन एवं नवीनीकरण के छात्र/छात्राओं हेतु 03 दिसम्बर से 10 जनवरी 2022 छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन किया जाना है। छात्र द्वारा आनलाइन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिण्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में छात्र/छात्राओं द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन में हुई त्रुटियों (हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट रोल नम्बर तथा आय, जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक तथा आवेदन का क्रमांक) को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेण्ट सेक्शन में प्रदर्शित किया जाना है। 17 जनवरी 2022 तक आनलाईन ओवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना है। 04 दिसम्बर से 24 जनवरी 2022 तक छात्र/ छात्रा द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्था द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाईन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित करना है। 31 जनवरी 2022 तक जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु ) एवं सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता वास्तविक छात्रसंख्या आदि की प्रमाणिकता को आनलाईन सत्यापित करना है। 11 फरवरी 2022 से 21 फरवरी 2022 तक सन्देहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र संस्था एवं कल्याण अधिकारियों के लांगिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाईन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आनलाईन आवेदन सबमिट किया जाना है। आवेदन पत्र भरने के 03 दिन के अन्दर विलम्बतम 24 फरवरी 2022 तक आनलाईन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके छात्र/छात्राओं द्वारा समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्थान में जमा किया जाना है। 22 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाईन आवेदन पुनः प्राप्त करना सत्यापित एवं अग्रसारित करना है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि उपरोक्त समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

----जि0सू0का0 आजमगढ़-04-12-2021-----


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh