Latest News / ताज़ातरीन खबरें

मकान निर्माण के संबंध में प्रशासन के अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप

आजमगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बा में एक मकान निर्माण हो रहा इसी के संबंध में स्थानीय निवासी लालचंद यादव ने बताया कि मैं बीस वर्षों से मकान बनवाकर रहता हूं मेरे मकान के पूरब तरफ रास्ता खुला है और मेरा उसी तरफ एक शौचालय, बाथरूम और हैंडपंप है जबकि हमारे मर्जी के बगैर उसी तरफ एक दूसरा व्यक्ति मकान निर्माण करवा रहा है जो मेरी मर्जी के विपरीत है कुछ प्रशासन के अधिकारी मिलीभगत से जबरदस्ती मेरे मर्जी के बगैर मकान निर्माण कार्य करवाने में लगे हैं । पीड़ित लालचंद यादव ने आरोप लगाया कि मकान निर्माण कार्य सगड़ी तहसीलदार मयंक मिश्रा के शह पर कराया जा रहा । घटनास्थल पर सगड़ी तहसीलदार मयंक मिश्रा ने आकर मुझे अपमानित भी किया और स्थानीय दरोगा को मकान निर्माण करवाने का निर्देश भी दिया जो बेहद निंदनीय है और स्थानीय थानाध्यक्ष विपक्षी से पैसे लेकर पुलिस सिपाहियों को भेजकर मेरी मर्जी के बगैर जबरदस्ती दूसरे व्यक्ति का मकान निर्माण कार्य करवा रहे हैं इस संबंध में मैं उच्च अधिकारियों को भी जानकारी अवगत कराकर न्याय का गुहार लगाया हूं अब देखने वाली बात है कि मुझे न्याय मिलता है या मिलीभगत की मनमानी चलती है ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh