ईंट भट्ठे पर बंधक बनाए गए 12 मजदूर कराए गए मुक्त श्रम प्रवर्तन अधिकारी की शिकायत पर हुई कार्रवाई
आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर बंधक बनाए गए मजदूरों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए वहां पहुंची प्रशासनिक टीम ने रविवार को दर्जनभर बंधुआ मजदूरों को मुक्त कराया।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरा मा ग्राम निवासी राकेश मौर्या पुत्र शिव शिवकरण मौर्य निजामाबाद क्षेत्र के फरिहा बाजार स्थित उमा का पूरा क्षेत्र में एक भट्टे का संचालन करते हैं उनके ईट भट्ठे पर बदायूं जनपद के दर्जनों मजदूर बंधक बनाए गए हैं जिनसे क्रूरता पूर्वक कार्य कराए जा रहे हैं शिकायत को संज्ञान में लेते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी निजामाबाद तहसील व थाना प्रशासन को दी रविवार को दिन में श्रम प्रवर्तन अधिकारी देवेंद्र सिंह नायब तहसीलदार निजामाबाद एवं थाना प्रभारी यादवेंद्र पांडे की संयुक्त टीम ने चिन्हित किए गए ईट भट्ठे पर छापेमारी की इस दौरान जांच टीम ने ईट भट्ठे पर बंधक बनाए गए दर्जनभर मजदूरों को मुक्त कराया मुक्त कराए गए मजदूरों में करन सिंह पुत्र हाकिम सिंह, श्रीपाल पुत्र नत्थूलाल, अजय पुत्र नत्थूलाल, विनोद पुत्र हंसराज, गिड्डू देवी पत्नी विनोद, महेश पुत्र रोशनलाल, दर्शन पुत्र शंकर राम, प्रीति पत्नी करन सिंह, सुदामा पत्नी रामदास तथा विकास पुत्र रामदास सभी बदायूं जनपद के बिल्सी थाना अंतर्गत नाई पिंडरी गांव के निवासी बताए गए हैं। मुक्त कराए गए मजदूरों को पुलिस अभिरक्षा में उनके निवास स्थान रवाना किया गया है। इस मामले में आरोपित किए गए लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत निजामाबाद थाने में विधिक कार्रवाई की गई है।
Leave a comment