लोक अदालत के लिए 48 मामले चिन्हिन्त : जौनपुर
जौनपुर। 11 दिसम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना दावा प्रतिकर के अधिकतम वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में अधिवक्तागण से विचार विमर्श हेतु प्री-ट्रायल बैठक पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण जौनपुर मनोज कुमार सिंह गौतम की अध्यक्षता एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जौनपुर शिवानी रावत के संयोजन में मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण में याचीगण एवं बीमा कम्पनी के अधिवक्ता गण बैठक आहूत की गयी।
पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण मनोज कुमार सिंह गौतम द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह- समझौते के आधार पर निस्तारण हेतु चिन्हित मामलों में यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि पत्रावलियों में वैध प्रपत्रों सहित चार्जसीट, व पत्रावलियों में अनुपलब्ध प्रपत्रों को दाखिल करने एवं और अधिक मामले चिन्हित कर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कराये जाने की अपील की गयी। उनके द्वारा यह भी बताया गया कि आगामी लोक अदालत में निस्तारण हेतु अब तक कुल 48 मामले चिन्हित किये जा चुके हैं। सभी याची एवं बीमा कम्पनी के अधिवक्ता गण तथा वादकारियों से अपील की गयी कि इस लोक अदालत में एम0ए0सी0टी0 के अधिकतम वादों का सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण कराकर लाभान्वित हों तथा लोक अदालत को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें। अधिवक्तता हिमांशु श्रीवास्तव व शोभनाथ यादव, अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, प्रवीण मोहन श्रीवास्तव, रविन्द्र विक्रम सिंह, सूर्यमणि पाण्डेय, के0के0 शर्मा, राना प्रताप सिंह, जय प्रकाश पटेल, निलेश कुमार निषाद अवधेश कुमार यादव व अन्य तमाम विद्वान अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
Leave a comment