Crime News / आपराधिक ख़बरे

चेकिंग के दौरान स्कार्पियो वाहन में छिपाकर रखी गई 48 पेटी देशी शराब की खेप बरामद करते हुए दो अंतर्जनपदीय शराब तस्करों को गिरफ्तार

आजमगढ़ निजामाबाद थाने की पुलिस ने सोमवार की सुबह क्षेत्र के फरिहां बाजार में चेकिंग के दौरान स्कार्पियो वाहन में छिपाकर रखी गई 48 पेटी देशी शराब की खेप बरामद करते हुए दो अंतर्जनपदीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। बरामद शराब प्रयागराज जिले से वाहन में लादकर बिहार प्रांत ले जायी जा रही थी
निजामाबाद थाना प्रभारी अशोक दत्त त्रिपाठी एवं स्वात टीम में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर दिनेश यादव सोमवार की सुबह शिक्षक एमएलसी चुनाव के मद्देनजर फरिहां बाजार में संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए वाहन चेकिंग कर रहे थे। सुबह करीब साढ़े नौ बजे सरायमीर की ओर से आ रहे स्कार्पियो वाहन को रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान उसमें बनाए गए गुप्त स्थान में छिपाकर रखी गई 48 पेटी देशी शराब की बरामदगी करते हुए पुलिस ने वाहन में सवार दो शराब तस्करों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पकड़े गए लोगों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि बरामद की गई शराब की खेप प्रयागराज जिले से वाहन में लादकर उसे बिहार प्रांत के सिवान जनपद ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार शराब तस्करों में अंकित कुमार पुत्र प्यारेलाल ग्राम बांके खुर्द थाना बड़ेसर जनपद गाजीपुर व भानु प्रताप राय उर्फ मुन्ना पुत्र स्व० रामविनय राय ग्राम रौदा भगवानपुर ठाकुर गांव थाना दोहरीघाट जनपद मऊ के निवासी बताए गए हैं। पकड़े गए लोगों के खिलाफ निजामाबाद थाने में सुसंगत धाराओं के तहत विधिक कार्रवाई की गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh