Crime News / आपराधिक ख़बरे

चिकित्सक की लापरवाही से जच्चा-बच्चा की मौत, पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा शव, चिकित्सक के खिलाफ एफआईआर दर्ज

आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल में प्रसव के लिए भर्ती गर्भवती महिला एवं गर्भ में पल रहे नवजात की चिकित्सक की लापरवाही के चलते मौत हो गई। इस मामले को छिपाने के लिए उक्त चिकित्सक मृतका के परिवार वालों को बरगलाता रहा और अपने वाहन में शव को रख शहर ले आया। आरोपी चिकित्सक शहर के दलालघाट क्षेत्र में शव रखे वाहन को छोड़कर फरार हो गया। मौत की जानकारी के बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
तहबरपुर थाना क्षेत्र के लेड़ुवा ग्राम निवासी रामविचार मौर्य ने अपनी गर्भवती पत्नी सुशीला को बच्चे की पैदाइश के लिए सोमवार को सरायमीर क्षेत्र के संजरपुर बाजार स्थित अंसारी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। चिकित्सक द्वारा नार्मल डिलीवरी कराने की बात कही गई लेकिन शाम को आपरेशन की बात कही गई। परिवार वालों की सहमति से चिकित्सक ने प्रसव की तैयारी शुरू किया।आरोप है कि इस दौरान चिकित्सक द्वारा गलत तरीके से किए गए उपचार के चलते जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। इस बात को छिपाते हुए चिकित्सक ने महिला की हालत गंभीर बताकर उसे अपने वाहन में लाद कर शहर स्थित अस्पताल में भर्ती कराने की बात कहकर परिवार वालों के साथ चल दिया। परिजनों का आरोप है कि शाम को उक्त चिकित्सक शहर के दलालघाट क्षेत्र में स्थित एक निजी अस्पताल के पास शव रखे वाहन को छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद परिवार वालों को महिला के मौत की जानकारी हुई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर परिजनों को सरायमीर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। मृतका के पति रामविचार की तहरीर पर सरायमीर थाने में आरोपी चिकित्सक के खिलाफ गैर ईरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी चिकित्सक फरार बताया गया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh