तांत्रिक के जाल में फंसा CBI क्लर्क का परिवार, लाखों रुपये की कर चुका वसूली
कानपुर। जिले में सीबीआई में तैनात एक क्लर्क के परिवार की महिलाएं एक तांत्रिक के जाल में फंस गई हैं। वह किसी की बात मानने को तैयार नहीं हैं। तांत्रिक लाखों रुपये की वसूली कर चुका है। क्लर्क ने मंगलवार को डीसीपी साउथ से शिकायत कर तांत्रिक पर कार्रवाई करने की मांग की है।
नौबस्ता पुलिस को डीसीपी ने केस दर्ज कर तांत्रिक को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल नौबस्ता निवासी पीड़ित सीबीआई मुख्यालय दिल्ली में क्लर्क है। वह मंगलवार को डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि एक तांत्रिक ने उनकी मां व नानी को अपने जाल में फंसाया है।
वशीकरण कर भभूत देता है। घर की महिलाएं अजीब बातें करती हैं। तांत्रिक को काफी रुपये भी दे चुकी हैं। जब उन्होंने मां व नानी को समझाने का प्रयास किया तो वह भड़कने लगीं। इसलिए अब उन्होंने पुलिस की मदद मांगी है। क्लर्क ने बताया कि तांत्रिक की उम्र तकरीबन 75 साल है। सही से उसको दिखाई तक नहीं देता है।
Related Posts
प्रत्युषा मिश्रा ने जीता स्वर्ण पदक
इजराइल ने एक बार फिर बेरूत को बनाया निशाना
Leave a comment