शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ के हाल में सम्पन्न
आजमगढ़ जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ0 वीके शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज शिक्षक दिवस सम्मान समारोह का आयोजन शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ के हाल में सम्पन्न हुआ।
उक्त कायर्क्रम में जनपद के राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, संस्कृत माध्यमिक विद्यालया एवं स्ववित्त पोषित मान्यता प्राप्त, माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापक/शिक्षकों को श्री योगेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त शिक्षा निदेशक, आजमगढ़ मण्डल, आजमगढ़ एवं डा0 विनोद कुमार शर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ द्वारा अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित शिक्षकों में 38 राजकीय/सहायता प्राप्त/संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों एवं 37 स्ववित्त पोषित मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक सम्मिलित रहें। कायर्क्रम का शुभारम्भ धर्मसंघ गिरीश संस्कृत उ0मा0वि0 जिन्दोपुर ठेकमा, आजमगढ़ के छात्रों द्वारा सरस्वती वन्दना से किया गया।
उक्त समारोह में वक्ताओं द्वारा डा0 सवर्पल्ली राधा कृष्णन जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।
जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ द्वारा शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया गया तथा बताया गया कि छात्रों के उत्थान में शिक्षक की भूमिका माता-पिता से भी महत्वपूर्ण होती है। उन्होनें माध्यमिक शिक्षा विभाग की उपलब्धियों की जानकारी दी।
संयुक्त शिक्षा निदेशक द्वारा समाज एवं राष्ट्र हेतु शिक्षकों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है और शिक्षक को सम्मानित कर हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते है।
कायर्क्रम में अंत में सम्मानित शिक्षकों अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। कायर्क्रम का संचालन तारिक एजाज स0अ0 शिब्ली नेशनल इण्टर कालेज आजमगढ़ द्वारा किया गया।
कायर्क्रम में प्रधानाचार्यगण जैद नुरूल्लाह, देवेंद्र नाथ पाण्डेय, ब्रजेश उपाध्याय, फरीद अहमद, श्रीमती ललिता देवी, आनन्द उपाध्याय, बी0के0 सिंह (से0नि0 शिक्षक) सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहें।
Leave a comment