Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राखी पर्व पर बाज़ारों में दिखा हलचल

बिलरियागंज/आजमगढ़ स्थानीय थाना बिलरियागंज में पुर्णिमा के दिन आज सुबह के चार बजे से श्रद्धालुओं का तांता भीमबर स्थिति नरोत्तम ब्रह्म बाबा मंदिर पर श्रद्धालुओं का रेला लगा हुआ था वहीं दुर दराज से आए हुए श्रद्धालु महराजगंज के भैरों बाबा मंदिर उसर कुढवा में दर्शन पूजन अर्चन करते हुए व कढ़ाही चढ़ाते हुए मन्नतें मांगते हुए अपने घरों व भाई बहनों को राखी बांधते हुए अपने गंतव्य स्थान को यात्रा कर रहे थे लेकिन महराजगंज के नया चौक, बजरंग चौक व कप्तानगंज महराजगंज मार्ग व राजेसुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर व बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ मार्ग पर स्थित जगह जगह भारी भीड़ उमड़ी थी जिसमें सभी थानों की पुलिस जगह जगह एक लेन से आये दुसरे लेन से जाने के साथ एक दुसरे लेन को छोड़ते हुए जाम के समस्या से निजात दिलाने के प्रयास में लगी रही और लोग अपने गंतव्य स्थान को जाते रहे व एस ओ बिलरियागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह व एस ओ गजानन चौबे महाराजगंज को बधाई देते रहे लोगों ने बताया कि अगर यह व्यवस्था एस पी सुधीर कुमार सिंह के इसारे पर चल रही थी और हर मोड़ पर पुलिस व एक सौ बारह नम्बर की गाड़ी फ्लैग मार्च करती रही फिर हाल में कहीं भी जाम के झाम में झेलना नहीं पडा वहीं बहनों ने भाइयों को राखी बांधती रही


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh