Education world / शिक्षा जगत

डॉ. रसिकेश एचआरडी के विभागाध्यक्ष बनाये गए


जौनपुर। प्रबंध अध्ययन संकाय, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि के मानव संसाधन विकास विभाग में कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने डॉ. रसिकेश को चक्रानुक्रम के नियम के अंतर्गत प्रो.अविनाश पाथर्डीकर के कार्यकाल समाप्त हो जाने के कारण मानव संसाधन विकास विभाग के अगले वरिष्ठ सह आचार्य डॉ. रसिकेश को विभागाध्यक्ष नामित किया गया है। ज्ञातव्य हो कि डॉ. रसिकेश पूर्वांचल विवि में 2010 से अपनी सेवाएं दे रहें हैं , डॉ रसिकेश एम कॉम के गोल्ड मेडलिस्ट है। 

साथ ही बीबीए, एमबीए, पीएच.डी. सहित मैनेजमेंट एवं वाणिज्य विषयों में यूजीसी नेट हैं। डॉ. रसिकेश को 20 वर्ष का शिक्षण अनुभव है I डॉ. रसिकेश ने विवि में सहा.वार्डेन, समन्वयक सांस्कृतिक समिति , मीडिया टीम के सदस्य, सहा. प्रॉक्टर एवं परिसर परीक्षाओं के पूर्व केंद्राध्यक्ष रहें हैं। डॉ रसिकेश उद्यमिता प्रबंध एवं व्यक्तित्व विकास पर समय समय पर कार्यशाला भी आयोजित करते हैं जिससे विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो । डॉ. रसिकेश ने पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर के कार्यकाल की सराहना की। डॉ. रसिकेश के विभागाध्यक्ष बनाये जाने पर विभिन्न प्राध्यापकों प्रो एचसी पुरोहित, प्रो. अजय द्विवेदी संकायाध्यक्ष प्रबंध अध्ययन संकाय, प्रो संदीप कुमार सिंह ,  प्रो रामनारायण, प्रो राजकुमार, डॉ आशुतोष कुमार सिंह, सुशील कुमार, डॉ सुनील कुमार, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ प्रमेन्द्र विक्रम सिंह, सहित सभी प्राध्यापकों ने बधाई दी है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh