Politics News / राजनीतिक समाचार

नुसरत अंसारी नहीं लड़ पायेंगी चुनाव, सामने आई ये वजह


लखनऊ। गाजीपुर लोकसभा सीट से नुसरत अंसारी के चुनाव लड़ने की संभावना खत्म हो गई है। नुसरत के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर भरे गये दोनों पर्चे निरस्त हो गए हैं। अब नुसरत अंसारी निर्दल प्रत्याशी होंगी। अफजाल अंसारी इंडिया गठबंधन के आधिकारिक प्रत्याशी होंगे सपा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे। इस पूरे मामले पर जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी कहा कि ने आज सभी नामांकन पत्रों की जांच हुई है। 25 उम्मीदवारों ने 38 सेट्स में नामांकन किया था। समीक्षा के बाद 25 में से 14 के नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिए गए क्योंकि उनमें कमियां थीं. बाकी 11 के नामांकन पत्र स्वीकृत कर लिए गए हैं। उनकी सूची चस्पा कर दी गई है। नुसरत और अफजाल के मामले में डीएम ने कहा कि व्यवस्था यह है कि अगर मुख्य उम्मीदवार का पर्चा स्वीकृत हुआ तो वैकल्पिक उम्मीदवार का नामांकन स्वतः खारिज हो जाता है। चूंकि अफजाल का पर्चा स्वीकृत हुआ ऐसे में नुसरत का पर्चा खारिज हो गया है। 

ऐसे में सपा के आधिकारिक उम्मीदवार अफजाल अंसारी है। यह पूछे जाने पर कि अगर अफजाल ने पर्चा वापस लिया तो क्या होगा, इस पर डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि अगर ऐसा होता है तो आगे जो निर्वाचन आयोग की नियमावली होगी उसका पालन करते हुए प्रक्रिया पूरी की जाएगी और आपको उससे अवगत कराया जाएगा। गाजीपुर लोकसभा सीट पर 1 जून को मतदान होगा और 4 जून को परिणाम आएंगे। 

दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट को अफजाल के एक मामले का निस्तारण 30 जून तक करना है जिसकी अगली सुनवाई 20 मई को है। अगर हाईकोर्ट उनकी सजा पर मुहर लगा देता है तब अफजाल चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। ऐसे में अब यह देखना होगा कि अफजाल का अगला कदम क्या होगा।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh