Education world / शिक्षा जगत

उनुरखा के रविशंकर तिवारी ने पीजीटी में प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया जिले की मान

सुल्तानपुर : जनपद सुलतानपुर के अखण्ड नगर विकास खण्ड के उनुरखा गाँव के बजरंगी तिवारी के पुत्र रविशकर तिवारी ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड द्वारा घोषित प्रवक्ता संस्कृत(पीजीटी) पद की परीक्षा में डॉ रविशंकर तिवारी ने पहला स्थान प्राप्त कर उनुरखा गाँव के साथ साथ जनपद का भी सम्मान बढ़ाया है।

डॉ रविशंकर तिवारी ने हाई स्कूल की पढ़ाई सरस्वती इंटर कॉलेज उमरी सुलतानपुर, इंटरमीडिएट की पढ़ाई सरस्वती इंटर कॉलेज सुलतानपुर से की है। इसके बाद स्नातक से लेकर शोध कार्य बीएचयू कला संकाय से की है। उनकी उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने मिठाई बाटी कृषि विशेषज्ञ ज्ञानचन्द्र तिवारी ने खुशी जताते हुए कहा कि डॉ रविशंकर की उपलब्धि से क्षेत्र के छात्रों को प्रेरणा मिली है और उनुरखा गाँव का नाम पुरे प्रदेश में हुआ है। डॉ दीपनारायण तिवारी ने शुभकामना देते हुए कहा कि उनुरखा गाँव हमेशा आगे रहा है इस उपलब्धि से गाँव का सम्मान बढ़ा है। अशोक तिवारी और सुरेश तिवारी ने फोन पर बधाई दी इस मौके पर शिक्षक डॉ आलोक तिवारी, राजेश कुमार त्रिपाठी, सतीश तिवारी, अमरीश पाण्डेय ने फोन पर बधाई दी जिला पंचायत सदस्य पिंकू शुक्ला, प्रेमचंद तिवारी, अंगद तिवारी, चंद्रशेखर तिवारी, गिरीश तिवारी, वीरेन्द्र प्रसाद तिवारी, सन्तोष तिवारी,सदाचारी तिवारी, हरिश्चन्द्र तिवारी,पत्रकार दिनेश कुमार तिवारी, सुरेश तिवारी, प्रमोद तिवारी,अम्बे प्रसाद तिवारी,सतीश तिवारी अन्य ने बधाई दी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh