Education world / शिक्षा जगत

यू.पी.पी.सी.एस. में नायब तहसीलदार पद पर चयनित होने पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक ने किया सम्मानित

अतरौलिया बूढ़नपुर यू.पी.पी.सी.एस.2019 में नायब तहसीलदार के पद पर चयनित हरिशंकर पटेल पुत्र श्री बृज बिहारी ग्राम पोस्ट अमारी के घर पर पहुँचकर राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत शिक्षक उदयराज यादव ,उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अभिमन्यु यादव,अटेवा के प्रदेशमंत्री कवि एवं रचनाकार विजय प्रताप यादव,प्राथमिक शिक्षक संघ कोयलसा के अध्यक्ष राजेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ,पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ कोयलसा के अध्यक्ष घनश्याम यादव,प्राथमिक शिक्षक संघ अहरौला के अध्यक्ष सूबेदार यादव,प्रवीण कुमार,प्रधानाध्यापक किशुन सोनकर,रवीन्द्र विश्वकर्मा,हेमचंद राव,सूर्यभान यादव,वीमा अभिकर्त्ता राकेश जायसवाल,राकेश यादव आदि लोगों ने माल्यार्पण और बुकें प्रदान करके स्वागत किया।
      हरिशंकर पटेल(नायब तहसीलदार) के चाचा श्याम विहारी वर्मा(प्रधानाध्यापक) ने बताया कि यह बालक बचपन से ही बड़ा होनहार और जिज्ञासु रहा है।इसकी प्राथमिक शिक्षा गाँव के ही सरकारी स्कूल से तथा माध्यमिक स्तर की शिक्षा उद्योग विद्यालय इण्टर कालेज कोयलसा आज़मगढ़ से तथा स्नातक स्तर की शिक्षा इलाहाबाद विश्वविद्यालय इलाहाबाद से हुई है।इनकी प्रतिभा का आकलन इसी बात से किया जा सकता है कि स्नातक की पढ़ाई के दौरान ही 2004 में नेवी में चयन हुआ,2006 में एस. एस. सी. की परीक्षा पास करके लेखा परीक्षक बने,इसके बाद एस. एस. बी. में दारोगा पद पर चयन हुआ।इसके बाद उत्तर प्रदेश पुलिस में सिविल दारोगा की ट्रेनिंग करके बीच में ही छोड़ दिया,वर्तमान में वरिष्ठ लेखा परीक्षक पी.सी.डी.ए. पेंशन आफिस इलाहाबाद में कार्यरत हैं।जिनका लक्ष्य परीक्षा के द्वारा एस. डी. एम.बनना है।इनकी दो छोटी बहनें क्रमशः चन्द्रा वर्मा व प्रतिभा वर्मा प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं।इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता,गुरुजनों,चाचा-चाची व मित्रों के आशीर्वाद व स्नेह को बताया।
    इस दौरान अटेवा के प्रदेशमंत्री विजय प्रताप यादव के द्वारा आज के सबसे ज्वलंत मुद्दे पुरानी पेंशन को रेखांकित करने वाली अटेवा स्मारिका नव चयनित नायब तहसीलदार को भेंट की गयी।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh