Education world / शिक्षा जगत

योग के साथ दिनचर्या को भी करें ठीक: कुलसचिव


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मुक्तांगन परिसर में खेलकूद परिषद, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर एवं मिशन शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को अमृत योग सप्ताह के चौथे दिन कुलसचिव समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।
कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य  के निर्देशन में यह कार्यक्रम चल रहा है।
इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा कि व्यक्ति को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग की आवश्यकता पड़ती है। हम अपनी दिनचर्या को नियमित रखकर भी रोग से बच सकते हैं, इसलिए शासन की ओर से सबको एक सप्ताह इसमें भाग लेने के लिए योजना बनाई गई है।

इस अवसर पर आर्ट आफ लिविंग बेंगलूरू के योग प्रशिक्षक ई. अंकुशजी ने कहा कि 
योग अभ्यास के द्वारा लोगों को प्रकृति से जोड़ना मुख्य उद्देश्य है।  योग मन और तन दोनों नियंत्रण में रहता है। योग के समग्र फायदों को लोगों तक पहुंचाना मेरी संस्था का उद्देश्य है। इससे पूरे विश्व भर में बीमारियों की दर को घट रही है।
 उन्होंने सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, शवासन और योगनिद्रा का अभ्यास कराया।
 योग प्रशिक्षक के साथ सहायक के रूप में विकासजी थे।   
इस अवसर सहायक कुलसचिव अमृत लाल, बबिता सिंह, कार्यक्रम समन्वयक प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. रजनीश भास्कर, डा. मनोज कुमार पांडेय, डा. गिरधर मिश्र, डा. दिव्यंदु मिश्र, विद्युत मल्ल, डा. इंद्रेश कुमार, मनमोहन भट्ट, रमेश पाल, अरूण शर्मा, पंकज सिंह, सुशील प्रजापति, मोहिंद्र पाल, धीरज श्रीवास्तव, अशोक सिंह, रजनीश सिंह, राजेश सिंह, आदर्श अरूण आदि शामिल थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh