Latest News / ताज़ातरीन खबरें

साइबर अपराधों से बचने हेतु जागरूकता और सावधानी ही हैं सबसे प्रभावी उपाय : मऊ


मऊ : देवकली देवलास: एक अद्भुत धार्मिक स्थल फेसबुक पेज पर रविवार, को साइबर अपराध और उनसे बचाव विषय पर ऑनलाइन चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में अभय कुमार मिश्र, पी.पी.एस., सी.ओ., इंदिरापुरम एवं सी.ओ., साइबर सेल, गाज़ियाबाद तथा एडवोकेट शेखर कुमार,   साइबर विशेषज्ञ, दिल्ली को आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम के प्रारंभ में राजभाषा अधिकारी एवं पेज के एडमिन तथा कार्यक्रम के संचालक, कवि देवकान्त पाण्डेय ने आमंत्रित अतिथियों का स्वागत करते हुए उनका परिचय कराया। कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई तथा उनसे बचने के उपाय बताए गए। क्षेत्राधिकारी अभय कुमार मिश्र ने विभिन्न स्थानों पर अपनी पोस्टिंग के दौरान हुए अपने अनुभवों को साझा करते हुए विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से वित्तीय फ्रॉड, ब्लैकमेलिंग, फेक न्यूज़ आदि विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों पर विस्तार से अपनी बात रखी तथा इनसे बचने के उपाय बताए। उन्होंने कहा कि जागरूकता और सतर्कता को अपनाकर ही ऐसे अपराधों से बचा जा सकता है। एडवोकेट शेखर कुमार ने साइबर अपराध के कानूनी पहलुओं पर विस्तार से जानकारी देते हुए विभिन्न उदाहरणों से लोगों के समक्ष समुचित जानकारी रखी और कहा कि साइबर अपराधियों को दंड देने के लिए कानून में पर्याप्त प्रावधान उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सोशल मीडिया का प्रयोग करते समय बहुत सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। दोनों वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि सावधानी और जागरूकता ही इससे बचने का सबसे प्रभावी उपाय है। फिर भी यदि कोई व्यक्ति साइबर अपराध का शिकार हो जाता है तो उसे तुरंत नजदीकी साइबर सेल के पास इसकी रिपोर्ट करनी चाहिए या राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 155260 पर शिकायत दर्ज करनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान हुई चर्चा को दर्शकों ने अत्यंत उपयोगी बताते हुए इसकी काफी प्रशंसा की ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh