Latest News / ताज़ातरीन खबरें

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सुलतानपुर में डा. शरद सिंह का विशिष्ट सम्मान समारोह हुआ आयोजित

सुल्तानपुर । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सुलतानपुर में डा. शरद सिंह का विशिष्ट सम्मान समारोह आयोजित किया गया l समारोह के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीवान सिंह ने डा.शरद सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपने, अपनी सूझबूझ से जिला समन्वयक प्रशिक्षण के रूप में सदैव जिले को मिशन प्रेरणा में अग्रणी रखा l आपके सेवाकाल को याद करते हुए बी.एस.ए. ने कहा कि जिला समन्वयक प्रशिक्षण के रूप में शरद सिंह के पास कार्य अधिक होने पर भी आपने समय से सभी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए इसे पूरा किया, जो सराहनीय रहा l सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी रामयश यादव ने डा.शरद को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सेवाकाल में ट्रांसफर तो होते रहते हैं परन्तु सेवा के दौरान स्टाफ व साथ कार्य करने वालों का जो स्नेह व सम्मान मिलता है वही असली पुरस्कार है l ए. आर. पी.व एस. आर. जी. ने बेहतर ढंग से यह सम्मान समारोह आयोजित किया जो आगे के लिए एक मिसाल होगी l डायट के प्रभारी प्राचार्य सुनील वरनवाल ने कहा कि सरस, सरल व सहज व्यक्तित्व के धनी शरद जी ने सदैव सभी के साथ मिलकर कार्य किया, यही इनकी विशेष खूबी रही l खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार, गुलाबचंद व पंकज सिंह ने डा.शरद के कार्यों को याद करते हुए बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी l डायट के पूरे स्टाफ ने प्रतीक चिह्न भेंट करते हुए डा. शरद को शुभकामनाएं दी l सभी ए.आर. पी. व एस. आर. जी. द्वारा डा. शरद सिंह के कार्यों के याद करते हुए प्रतीक चिह्न भेंट किया गया l इस अवसर पर ए. आर. पी. पंकज सिंह, विनोद सिंह, गरिमा चौरसिया, रामधर, मनोज यादव, रमेश मिश्रा, महेश यादव, अजय उपाध्याय, नरेंद्र वर्मा, वृजकुमार भारती, राजेन्द्र यादव, जलालुद्दीन, अशोक सिंह, अजीत यादव आदि ने आपसी समन्वय से यह सम्मान समारोह आयोजित किया l डायट से डा. हरिओम, शशांक शेखर सिंह, शरद चतुर्वेदी, संजय मिश्रा, नरेंद्र, मनीष तिवारी, पवन पाण्डेय, राम सरन गुप्ता व एस. आर. जी. सत्यदेव पाण्डेय, सुनील कुमार सिंह, राजकुमार तिवारी ने सक्रिय सहयोग किया l समारोह का संचालन सूर्यप्रकाश द्विवेदी ने किया l


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh