Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोरोना कर्फ्यू को लेकर व्यापारियों संग बैठक- गाइडलाइन जारी

 अतरौलिया आजमगढ़ तहसील क्षेत्र के थाना अतरौलिया के प्रांगण में कोरोना कर्फ्यू गाइडलाइन का पालन कराने हेतु व्यापारियों संग एक बैठक नायब तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह व थाना प्रभारी पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में कोरोना गाइडलाइन नियमों का पालन करते हुए संपन्न हुई। नायब तहसीलदार ने बताया कि सभी व्यापारियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए साप्ताहिक बंदी का पूर्ण रूपेण पालन करें। सप्ताह में 5 दिन सोमवार से शुक्रवार तक दुकानें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए खुलेगी, तथा शनिवार व रविवार पूर्ण रुप से बंदी रहेगी। इसके साथ ही मास्क, सैनीटाईजर व दो गज की दूरी का भी विशेष ध्यान देते हुए बिना मास्क के किसी भी ग्राहक को कोई व्यापारी कोई सामान नहीं बेचेगा। अन्यथा हम लोगों को ना चाहते हुए भी उस व्यापारी और ग्राहक का चालान ₹1000 काटा जाएगा। यह अनिवार्यता दुकानदार अपने ग्राहकों को बताएं, और दुकानदार अपने अपने दुकान के सामने गोला बनाएं। 5 से अधिक लोगों को दुकान में प्रवेश न करने दें। इस मौके पर व्यापार मंडल के पूर्व तहसील अध्यक्ष रज्जाक अंसारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष व्यापार मंडल अतरौलिया विवेक कुमार जायसवाल, पूर्व उपाध्यक्ष व्यापार मंडल हरिवंश गुप्ता उर्फ़ मलिकार, व्यापारी राकेश मोदनवाल, संतदयाल उर्फ़ गणेश गुप्ता, डिंपल कसौधन, रवि अग्रहरी, रजत मद्धेशिया, रामचंदर सोनकर, अनिल सोनकर, प्रमोद सोनकर, देवी सोनकर, के साथ ही सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार यादव पुलिसकर्मी अविनाश विश्वकर्मा कांस्टेबल विनय प्रताप सिंह, धीरज सिंह महिला पुलिस कर्मी चांदनी मौर्या, सरिता यादव, आदि लोग उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh