Latest News / ताज़ातरीन खबरें

टॉवर की ख़राबी से महीनों से मोबाईल नेटवर्क की समस्या

मऊ :तहसील मोहम्मदाबाद गोहना क्षेत्र के गांव में नहर के किनारे जिओ मोबाइल कंपनी का टावर लगाया गया है जिसमें महीनों से नेटवर्क खराब की समस्या बनी रहती है बिजली नहीं रहने से जनरेटर नहीं चलता है इसके चलते काफी संख्या में मोबाइल कनेक्शन धारक जिओ कंपनी से नाराज होकर अपने नंबर को दूसरी कंपनी के साथ नंबर परिवर्तन करने का मन बना रहे हैं गांव वासी भोला प्रसाद ,विंध्याचल यादव राम प्यारे मुकेश श्रीवास्तव आदि का कहना है कि महीनों से जिओ का मोबाइल नेटवर्क बिजली न रहने पर काम नहीं करता है जिसके वजह से महत्वपूर्ण कार्य बाधित हो जाते हैं तथा उपभोक्ताओं का नुकसान हो रहा है यही नहीं टावर के आसपास के लोगों से पता करने पर मालूम हुआ कि एक गाड़ी डीजल लेकर आती है और जनरेटर में डालने के बाद चली जाती है कुछ ही समय बाद एक आदमी आता है और जरनेटर से डीजल निकाल कर लेकर चला जाता है जिसकी तहकीकात करने के पश्चात रविवार की सायं 6:30 बजे कंपनी के एक कर्मचारी जिसका मोबाइल नंबर 933593 6817
ने फोन कर कहा कि मैं बंदीघाट जिओ टावर से बोल रहा हूं जब उससे पूछा गया कि जरनेटर क्यों नहीं चलता है तो उसने कहा कि जनरेटर तो चलता है यह पूछने पर कि रविवार 2:30 बजे दिन में जब टावर पर जाकर देखा गया तू वहां पर कोई कर्मचारी नहीं था और ना ही जरनेटर चल रहा था यही नहीं जिओ का नेटवर्क टावर के पास भी काम नहीं कर रहा था तो उसने कहा कि ऐसा नहीं है उस कर्मचारी से नाम पूछने पर नाम बताने से इनकार किया तथा यह पूछा गया कि लोगों का आरोप है कि डीजल चोरी होती है इसके बाद उसने फोन काट दिया बार-बार फोन करने पर भी फोन नहीं उठ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि कि जिओ कंपनी इस तरह के कर्मचारियों के खिलाफ यदि सख्त कदम नहीं उठाती है तो उपभोक्ता जिओ कंपनी से मुंह मोड़ लेंगे तथा अपने नंबर को दूसरे कंपनी के साथ जोड़ लहंगे|


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh