Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पुलिस के हाथ लगी कामयाबी,चोरी की मोटरसाइकिल संग दो युवक गिरफ्तार : अतरौलिया

अतरौलिया।पुलिस के हाथ लगी कामयाबी,चोरी की मोटरसाइकिल संग दो युवक गिरफ्तार। बता दे कि पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह द्वारा वांछित, इनामिया,अवैध शराब बिक्री के अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये गये अभिय़ान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय के कुशल निर्देशन में दिनांक 28.05.2021 को SI जीतेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह का0 उमेश सिंह थाने से रवाना होकर संदिग्ध व्यक्ति तथा वाहन चेकिंग के दौरान लोहरा पश्चिम गेट के पास मौजूद थे तभी क्षेत्र मे हो रही मोटर साइकिलों की चोरी के सम्बन्ध में मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि दो लड़के दो चोरी की मोटर साइकिल लेकर अम्बेडकर नगर से लोहरा गाँव होकर लोहरा गेट की तरफ मोटर साइकिल लेकर बेचने के लिये जाने वाले है। मुखबिर की सूचना पर अधि0 कर्म0गणों को सूचना से अवगत कराकर गेट की आड़ लेकर छिप गये तभी लोहरा गाँव की तरफ से दो मोटर साइकिल आती हुयी दिखाई दी जब दोनों मोटर साइकिल सवार व्यक्ति गेट के नजदीक पहुचे तो पुलिस वाले उन दोनों को रुकने का इशारा किये तो दोनों मोटर साइकिल सवार अपनी अपनी मोटर साइकिल मोडकर पीछे मुडकर भागना चाहे कि दोनों आपस मे टकराकर वही पर गिर पड़े। पुलिसवाले उन दोनों को घेरघार कर मौके पर ही दोनों मोटरसाइकिलो के साथ पकड़ लिये। पकडे गये दोनों व्यक्तियों का जब नाम पता पूछा गया तो होण्डा साइन पर मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम विकास सिंह पुत्र रामजीत सिंह निवासी सिघौरिया दुलहुपुर थाना कटका जिला अम्बेडकर नगर उम्र 16 वर्ष तथा हीरो स्पलेण्डर प्रो लिये व्यक्ति ने अपना नाम गोलू उर्फ पिन्टु पुत्र जालिम निवासी सिघौरिया दुलहुपुर थाना कटका जिला अम्बेडकर नगर बताया। जब उम्र के बारे मे पूछा गया तो अपनी उम्र 15 वर्ष बताया। पकडे गये दोनों व्यक्तियों से जब पुलिस ने भागने का कारण पूछा गया तो दोनो ने बताया कि साहब हम दोनों के पास जो मोटर साइकिल लिये है यह दोनो चोरी की है। इसलिये हमलोग पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे हम दोनों लोग एक साथ मिलकर दोनों मोटर साइकिल को दिनांक 26-05-21 की रात ग्राम मडहरा अम्बेडकर नगर से बारात से चुराये थे और आज हम दोनों, दोनों मोटरसाइकिल की बेचने के लिये बुढनपुर जा रहे थे। कड़ाई के दौरान बताया कि हम लोग साइकिल चुराकर उनका नम्बर तोड़ देते है और दूसरे को ले जाकर बेच देते है। गिरफ्तार बाल अपचारी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 79/21 धारा 41/411/419/420 IPC थाना अतरौलिया ।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh