Latest News / ताज़ातरीन खबरें

आधार कार्ड में पसंद नहीं है अपनी तस्वीर, ये है फोटो और फोन नंबर बदलने का आसान तरीका इस मुश्किल को देखते हुए....

आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी यूआईडीएआई ने तस्वीर बदलवाने की खास सुविधा दी है। ऐसे में अगर आप अपने आधार कार्ड का फोटो बदलवाना चाहते हैं या आधार कार्ड में कोई नया मोबाइल नंबर अपडेट करना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप ये दोनों प्रोसेस पूरा कर सकते हैं। यदि आप भी अपने आधार कार्ड में अपनी तस्वीर को बदलवाना चाहते हैं तो इसके लिए आधार केंद्र पर जाना होगा। आप निकट की बैंक ब्रांच या पोस्टआफिस में जाकर अपनी तस्वीर को बदलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां यह जानना जरूरी है कि यहां पर आपको पहले की तरह ही वेबकैमरे की मदद से नई फोटो खिंचवानी होगी। आपके द्वारा दी गई पासपोर्ट साइज फोटो स्वीकार नहीं की जाएगी। आधार कार्ड में फोटोग्राफ अपडेट होने में 90 दिन तक का समय लग सकता है। आधार कार्ड में तस्वीर बदलवाने की पूरी प्रक्रिया
आधार एनरॉलमेंट सेंटर /आधार सर्विस सेंटर जाएं।
UIDAI की वेबसाइट से 'आधार एनरॉलमेंट फॉर्म' डाउनलोड करके ले जा सकते हैं। यह फॉर्म सेंटर पर भी आपको मिल जाएगा।
इस फॉर्म को अच्छी तरह से भर लें और सेंटर में बैठे एग्जिक्यूटिव को दे दें। साथ ही, अपने बायोमीट्रिक डीटेल्स भी दे दें।
इसके बाद, सेंटर पर मौजूद व्यक्ति आपकी लाइव पिक्चर लेगा।
अब आपको 25 रुपये और लगने वाले GST चार्जेज का भुगतान करना होगा।
        आधार कार्ड में अपनी फोटो अपडेट होने के बाद आप इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने का प्रोसेस
आधार एनरॉलमेंट सेंटर /आधार सर्विस सेंटर जाएं।
सेंटर में आधार अपडेट फॉर्म को ठीक ढंग से भरें।
फॉर्म में अपने मौजूदा मोबाइल नंबर को भर दें।
इसके बाद सेंटर में बैठे एग्जिक्यूटिव आपका बायोमीट्रिक ऑथेन्टिकेशन करेंगे और आपकी रिक्वेस्ट रजिस्टर कर लेंगे। मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए आपको 50 रुपये फीस के रूप में देने होंगे।
पेमेंट करने के बाद आपको स्लिप मिलेगी, जिसमें यूनीक रेफरेंस नंबर (URN) होगा। इसकी मदद से आप अपडेट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh