Latest News / ताज़ातरीन खबरें

पल्हनी में निगरानी समिति की समीक्षा : आज़मगढ़

आजमगढ़ जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों मे कोरोना कर्फ्यू के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत कोविड-19 नियंत्रण अभियान/विशेष अभियान के अंतर्गत साफ-सफाई एवं सेनेटाइजेशन कराया जा रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला द्वारा ग्राम पंचायत बयासी विकासखंड पल्हनी में निगरानी समिति की समीक्षा की गई l साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया। इसी के साथ ही समस्त विकास खंडों के ग्रामों में संबंधित अधिकारियों द्वारा निगरानी समिति की समीक्षा बैठक की गईl
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि कोविड हेल्प डेस्क नम्बर सभी ग्रामों में लिखाया जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को सहायता मिल सकेl
इसी के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पल्हनी, 100 बेड अस्पताल विकासखंड तरवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईनहा बाजार, तहबरपुर के साथ-साथ जनपद के समस्त सीएचसी/पीएचसी तथा समस्त विकास खण्डों के ग्राम पंचायतों के अंतर्गत साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन सफाई कर्मचारियों द्वारा किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh