Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अतरौलिया नगर पंचायत मे नहीं दिख रहा लॉक डाउन का असर

अतरौलिया।नगर पंचायत मे नहीं दिख रहा लॉक डाउन का असर ,चालान कटने के बाद भी खुल रही कपड़े,ज्वेलरी, पार्लर, जूते चप्पल समेत सभी दुकान,दुकानदारों में नही दिख रहा कॅरोना संक्रमण का भय।बता दे कि तहसील प्रशासन व स्थानीय पुलिस लॉक डाउन का पालन कराने के लिए सख्ती से पेश आने का दावा कर रही है उसके बावजूद भी नगर पंचायत अतरौलिया की तमाम दुकानों पर रौनक बढ़ती ही जा रही है |बाजार के लगभग सभी दुकानदार 11:00 बजे तक आधा,पूरा शटर खोलकर दुकानदारी कर रहे है|जबकि शासन के आदेशानुसार कुछ आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानों को न खोले जाने का आदेश दिया गया है | परन्तु लगभग सभी दुकाने पुरे दिन खुली नज़र आ रही है,गुटका पान की दुकान रोज की भांति ही खुलती है |जैसे ही पुलिस प्रशासन की गाड़ियां नगर मे घुसती है वैसे ही दुकान के बाहर खड़ा दुकानदारों के परिवार के सदस्य द्वारा शटर बंद कर दिया जाता है | तो वही लॉक डाउन के आड़ मे दुकानदारों द्वारा ग्राहकों से मनमाना रेट भी वसूला जा रहा हैं।, दुकानदारों के इस मनमाने रवैये पर कोई रोक टोक नहीं है | दुकानदारों के इस मनमाने रवैये को मानना ग्राहक की भी मजबूरी है क्योंकि सामने शादी विवाह जैसे शुभ मुहूर्त हैं, ऐसे में मरता क्या नहीं करता एक रुपए की सामान ₹3 में खरीद रहा है| जबकि शासन प्रशासन का सख्त निर्देश है कि कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो ताकि कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल सके |परन्तु शासन प्रशासन के इस निर्देश का अतरौलिया के दुकानदारों पर कोई प्रभाव पडता नज़र नहीं आ रहा है |बल्कि इस लॉक डाउन को उनके द्वारा पैसा बनाने के एक अवसर के रूप मे लिया जा रहा है, और प्रशासन आँख मुदे खड़ी है |नगर पंचायत में सुबह से ही मेले जैसा आलम दिखाई देता है,और नगर की छोटी बड़ी सभी दुकाने कॅरोना कर्फ्यू के दौरान खुली रहती है जिससे गांव देहात के सभी लोगो का जमावड़ा बाज़ारो में ही लगा रहता है और संक्रमण का खतरा भी बना रहता है। वही कुछ दुकान ऐसी भी है जिनका पूर्व में भी चालान काटा गया है फिर भी वह दुकान खुलती रहती हैं। थाना परिसर से नगर पंचायत की दूरी सिर्फ 400 मीटर है फिर भी दुकानदार पुलिस को चकमा देकर खोलते है अपनी दुकान।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh