Latest News / ताज़ातरीन खबरें

राष्ट्रीय संगठन भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ ने देश भर में पत्रकारों के ऊपर कोरोनाकाल में दर्ज हो रहे मुकदमों को लिया गंभीरता ,गृहमंत्री अमित शाह को भी लिखा पत्र

पत्रकारों का राष्ट्रीय संगठन भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ लगातार देश भर में कोरोनाकाल में दर्ज हो रहे मुकदमों को गंभीरता से लिया है।इस बाबत BSPS द्वारा गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिख कर संगठन ने इसे चौथे स्तंभ की निष्पक्षता पर हमला बताया है। उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री ए पी सिंह ने उच्चतम न्यायालय में इस बाबत सुनवाई के दौरान पत्रकारों का पक्ष रखते हुए इस पर माननीय न्यायालय को संज्ञान में लेने का आग्रह किया, जिस पर उच्चतम न्यायालय ने सुनवाई के दौरान सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक को यह स्पष्ट निर्देश दिया है कि पत्रकारों के ऊपर समाचार संकलन को लेकर झूठे मुकदमे दर्ज करने पर न्यायालय की अवमानना का मामला दर्ज किया जाएगा। उच्चतम न्यायालय के इस आदेश का BSPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय सिंह, राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज हसन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक पांडेय व श्रीमती आर चंद्रिका, राष्ट्रीय सचिव गिरिधर शर्मा, एस एन गौतम, देवेंद्र सिंह, चंदन मिश्र, मदन गौड़ा, उत्तरप्रदेश इकाई से आशुतोष मणि त्रिपाठी, शीबू निगम, संतोष तिवारी, प्रह्लाद सिंह राजपूत, संतोष गिरी, संजय त्रिपाठी, कामरान असद, नफ़ीस अहमद, मांगेराम गौर, मुहर्रम अली, ए पी नायर, महेंद्र शर्मा, पवन कृपा सिंधु भार्गव सहित देश भर के पत्रकारों ने स्वागत किया है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh