Latest News / ताज़ातरीन खबरें

अधिकारियों की उपस्थिति में हुआ कोरोना का सार्वजनिक रूप से जाँच

अतरौलिया। प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में डॉक्टरों की टीम द्वारा शुरू की गई कॅरोना जांच ।बता दे कि जिलाधिकारी राजेश कुमार के आदेश पर नगर पंचायत में तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा कैंप लगाकर जांच की जा रही है। जिसके लिए समस्त ग्रामीण इलाकों में भी निगरानी समिति को भी सक्रिय कर दिया गया हैlइसी क्रम में नगर पंचायत अतरौलिया में बुधवार उप जिलाधिकारी बूढ़नपुर, क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर, प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया तथा चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवा सिंह के नेतृत्व में कंटेंटमेंट जोन जुलाहा टोला ,सामुदायिक भवन में कोविड-19 कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए एक दूसरे के संपर्क में आये लोगो की जांच की गई। जांच दोपहर 1:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाएगा और मौके पर ही संक्रमित व्यक्तियों के मिलने पर दवा इलाज भी किया जाएगा । नगर पंचायत कर्मचारी बंदी सोनकर द्वारा इसके व्यापक प्रचार प्रसार तथा लोगो को जागरूक करने के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा लोगों को निरंतर जागरूक भी किया जा रहा है ।स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ शिवा सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार कंटेंटमेंट जोन में जांच करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम लगी हुई है। सभी लोगों की जांच की जा रही है तथा सभी अपनी जाँच करवा सकते है। कंटेंटमेंट जोन में रहने वाले लोगों की जांच की जा रही है तथा दवा का भी वितरण किया जा रहा है।लगभग 20 लोगो की जांच के दौरान अभी तक कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला है। यह जांच रज्जाक अंसारी के आवास के बगल कंटेनमेंट जोन में किया गया। सभी लोगों की जांच के उपरांत यदि कोई पॉजिटिव रिपोर्ट आती है तो उस व्यक्ति को दवा भी दी जाएगी ।इस मौके पर अरविंद कुमार सिंह उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर, क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला, थाना प्रभारी पंकज पांडे, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिवाजी सिंह, डॉ मोहन प्रसाद, इंद्रेश, विनोद अग्रहरि एवं नगर पंचायत कर्मचारी सूरज सिंह, प्रमोद अग्रहरी, बंदी प्रसाद सोनकर कांस्टेबल अमित कुमार, महिला कांस्टेबल अंकिता भट्ट विनोद कुमार यादव आदि लोग उपस्थित थे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh