जनपद में ऑक्सीजन की कोई कमी नही : जिलाधिकारी आज़मगढ़
आजमगढ़ जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जीजीआईसी आजमगढ़ में स्थापित इंटीग्रेटेड कोविड एंड कमांड सेंटर मे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के दृष्टिगत ग्रिवांस सेल स्थापित किया गया है जिसका नंबर- 05462 356039, 356040, 356041, 356044 हैl इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति कोरोना से संबंधित शिकायत कर सकता हैl इसी के साथ ही जिन व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण प्रतीत हो रहे हैं उनके लिए टोल फ्री नंबर 18008896734 स्थापित किया गया हैl इसी के साथ ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए कॉउन्सिलिंग नम्बर स्थापित किया गया है, जिसका नम्बर 05462 357170, 357176, 357177 स्थापित किया गया हैl उक्त नंबरों पर संपर्क कर कोरोना पॉजिटिव मरीज अपनी काउंसलिंग करा सकते हैंl
इसी के साथ ही टेलीमेडिसिन डॉक्टरों के नंबर दिए गए हैं जिसमें डॉक्टर राजनाथ फिजीशियन 9415655283, डॉ एलजे यादव फिजीशियन 9415240223, डॉक्टर अभिषेक ऑर्थो सर्जन 9455008460, डॉ एसके सिंह ऑर्थो सर्जन 9450828134, डॉक्टर जेपी श्रीवास्तव नेत्र सर्जन 9453311992, डॉ विनयी राम नेत्र सर्जन 9415858542 डॉक्टर एस के विमल बाल रोग विशेषज्ञ 8869938495, डॉक्टर रईस अहमद बाल रोग विशेषज्ञ 9415655604, डॉ सतीश कनौजिया सर्जन 9415234638, डॉक्टर पूनम कुमारी डर्माटोलॉजिस्ट 9458556779, डॉ निर्मल रंजन ईएनटी का नम्बर 9554627701 दिया गया है इस नंबर पर प्रातः 9:00 बजे से 5:00 बजे तक कोई भी व्यक्ति संपर्क कर चिकित्सकीय परामर्श ले सकता है
इसी के साथ ही कोविड-19 रिपोर्ट चेक कर सकता है जिसमें यूआर लिंक को टाइप करें, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर टाइप करें, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी को टाइप कर सर्च करें तथा रिपोर्ट मोबाइल पर दिख जाएगी
आजमगढ़ 27 अप्रैल जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध है ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं हैl कोविड एवं नॉन कोविड अस्पतालो को उनकी आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा हैl
उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है, अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करा सकते हैं तथा अफवाहों से बचें
आजमगढ़ 27 अप्रैल जिलाधिकारी राजेश कुमार ने जनपद वासियों से अपील किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है इसके लिए समस्त ग्रामों में निगरानी समिति को सक्रिय कर दिया गया हैl ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति को खांसी, बुखार, जुखाम, सांस लेने में परेशानी हो तो अपने संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को अवगत कराएं, जिससे उनका इलाज तुरंत किया जा सकेl
इसी के साथ ही समस्त जिलों में कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना की गई हैl कोरोना के लक्षण प्रतीत होने पर कोई भी व्यक्ति अपने संबंधित तहसील में सूचना दे सकता है तथा अपने संबंधित उप जिलाधिकारी को भी अवगत करा सकता है।
Leave a comment