आजमगढ़ कोरोना संक्रमण रोकने व पीड़ितों को अस्पतालों में भर्ती कराने के लिए जिले में नोडल टीम गठित
आजमगढ़ । कोरोना संक्रमण रोकने व पीड़ितों को अस्पतालों में भर्ती कराने के लिए जिले में नोडल टीम गठित की गई है। गठित नोडल टीम 720 लोगों की मदद कर चुकी है। आप को भी मदद की जरूरत है, एक फोन घुमाइए। 24 घंटे आपकी सुविधा में नोडल अधिकारी, उनके सहायक आपकी मदद में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखेंगे।
कोविड-19 अस्पतालों में मरीजों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नामित नोडल अधिकारी मुख्य राजस्व अधिकारी हरीशंकर ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मरीजों की समस्या के समाधान को जिला स्तरीय अधिकारी सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जिनके साथ राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर और मंडलीय जिला चिकित्सालय के एक-एक चिकित्सकों की आठ-आठ ड्यूडी लगाई गई है। टीम में शामिल अधिकारी व डॉक्टरों को कोविड-19 के गंभीर मरीजों को राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर और 100 शैय्या अस्पताल अतरौलिया में उचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। प्रतिदिन की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराते हैं। जिसकी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते हैं।
---------- निगरानी टीमें:---
1-विशाल कुमार, उपजिलाधिकारी(परिवीक्षाधीन) -7906648835
- डॉ. राजेश कुमार प्रभारी अधिकारी कोविड-19 राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर- 9897114970
- डॉ.चंद्रहास कुमार वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक मंडलीय जिला चिकित्सालय - 9657517005
(रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक)।
------
2-विमल कुमार दुबे, उपजिलाधिकारी(न्यायिक सदर) -8707548511
- डॉ. एमके गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर- - 9695844989
- डॉ. हमीर सिंह, एमसीएम विग, अतरौलिया -8299562922
(सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे तक)।
-------
3-रवि कुमार पासवान, उपजिलाधिकारी(परिवीक्षाधीन) -7905731030,
- डॉ. दीपक कुमार पांडेय, नोडल अधिकारी कोविड-19, राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर -9559940434
- डॉ. धनंजय पांडेय, अधीक्षक, सीएचसी कोल्हूखोर जहानागंज, -7518129090
(अपराह्न दो बजे से रात 10 बजे तक)
Leave a comment