एसडीएम व दीदारगंज पुलिस ने जनता के हित के लिए 17 ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर को उपलब्ध कराकर जिला मुख्यालय भेजा
दीदारगंज/आजमगढ़: पूरे देश में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा के रखा है. लोग अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन जैसी जरूरी चीजों की भारी किल्लत के बीच से गुजर रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच मेडिकल आक्सीजन की भी बड़ी किल्लत हो गई है ऐसे में जिलाधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर उप जिलाधिकारी मार्टिनगंज दिनेश मिश्रा व दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के द्वारा थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से 17 खाली व भरा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराकर जनता के हित के लिए व मरीजों के सुविधा के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण के दौरान शासन द्वारा आवश्यक वस्तुओं विशेषत: ऑक्सीजन गैस के सिलेंडर आदि की कालाबाजारी करने वालों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है जो भी व्यक्ति ऐसा करता पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment