Latest News / ताज़ातरीन खबरें

नीमा आज़मगढ़ द्वारा किया गया निःशुल्क मास्क का वितरण


नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) आज़मगढ़ द्वारा आज रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर निःशुल्क मास्क का वितरण किया गया। नीमा अध्यक्ष डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि हम और हमारा संगठन आमजन के स्वास्थ्य को लेकर हमेशा ही गम्भीर रहता है। इसी परिप्रेक्ष्य में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए जो लोग भी बिना मास्क के दिखे, उन्हें निःशुल्क मास्क दिया गया। संगठन द्वारा कुल 1000 मास्क वितरित किया गया। रेलवे स्टेशन पर मास्क वितरित करने के बाद वहाँ से निकलते समय ऑटो चालक, पदयात्री जो भी बिना मास्क के मिला, सबको निःशुल्क मास्क दिया गया। इसके बाद बस स्टेशन पर सामान्य यात्रियों के साथ ही साथ बिना मास्क के चालक और परिचालक को भी मास्क दिया गया। तत्पश्चात पेट्रोल पंप पर भी जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क मास्क दिया गया। मास्क पाकर लोग बड़े प्रसन्न दिखाई दिए।
रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन दोनों जगह स्थानीय प्रशासन द्वारा माइक से घोषणा भी की गई कि जो भी यात्री बिना मास्क के हैं, वे मुख्य द्वार पर नीमा आज़मगढ़ द्वारा निःशुल्क वितरित किए जा रहे मास्क को लेकर ही यात्रा करें। वर्तमान वैश्विक महामारी कोरोना से बचने के लिए मास्क एक उत्तम साधन है। इस अवसर पर डॉ. वी.के. सिंह, डॉ. मनीष राय, डॉ. वेद प्रकाश सिंह, डॉ. आरती सिंह, डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. रोहित कुमार सिंह, डॉ. डी.डी. सिंह आदि नीमा के सदस्यगण उपस्थित रहे।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh