प्रशासन दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं व दवाओं की खरीद-फरोख्त पर रखें निगरानी
आजमगढ़। प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाईन के अनुसार सप्ताह के अंत में लगाए जाने वाले लाकडाउन के दौरान जरूरत के सामानों पर प्रशासनिक निगरानी जरूरी है। कारण कि जरूरत के सामानों का व्यापार करने वाले लोग आपदा को अवसर में बदलने से चूक नहीं रहे। रमजान का पवित्र महीना चल रहा है। ऐसे में रोजा-इफ्तार के लिए लोगों को जरूरत के सामानों की खरीदारी के लिए निकलना पड़ रहा है। साथ ही हर किसी को फल एवं सब्जी की जरूरत प्रतिदिन है। लाक डाउन की अवधि में फल और सब्जी का कारोबार करने वाले अचानक दामों में वृद्धि कर इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं। रविवार को शहर के मुख्य चौक पर स्थित सब्जीमंडी बंद होने का लाभ फुटकर विक्रेताओं ने जमकर उठाया। सब्जियों के दामों में अचानक वृद्धि कर मुनाफाखोर लोगों की जेबों पर डाका डाल रहे हैं। ऐसे में प्रशासन को दैनिक उपयोग में आने वाली वस्तुओं व जरूरी दवाओं की खरीद-फरोख्त पर निगाह रखना जरूरी है।
Leave a comment