Latest News / ताज़ातरीन खबरें

ठेका कर्मचारियों के भविष्य निधि में गोलमाल, खाते में नहीं जमा की जा रही राशि


आजमगढ़ नगर पालिका मुबारकपुर में ठेका कर्मचारियों के भविष्य निधि में गोलमाल की शिकायत मिली है। ठेकेदार कर्मचारियों के प्राविडेंट फंड (पीएफ) की रकम काटने के बाद भी खाते में नहीं जमा करवा रहा। नगर पालिका प्रशासन भी इस मुद्दे पर कुछ भी करने को तैयार नहीं है। नगर पालिका परिषद मुबारकपुर में 2019 से मुहब्बतपुर निवासी अरविंद सिंह के जरिए 171 कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इसमें कंप्यूटर आपरेटर से लेकर सफाई कर्मचारी तक शामिल हैं। नियमानुसार ठेकेदार को कर्मचारियों के वेतन से पीएफ की कटौती करके उसे खाते में जमा करना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। सभी कर्मचारियों के वेतन से प्रति माह कटौती की जा रही है लेकिन महज 90 कर्मचारियों के खाते में पीएफ की धनराशि जमा की जा रही है। शेष कर्मचारियों के पीएफ का पैसा जमा नहीं हो रहा है। कोई कर्मचारी इसका विरोध करता है तो उसे काम से हटाने की धमकी दी जाती है। एक कर्मचारी ने बताया कि शिकायत के बाद भी चेयरमैन, ईओ व ठेकेदार सुन नहीं रहे हैं। ठेकेदार अरविंद सिंह का कहना है कि कर्मचारियों का आरोप बे बुनियाद है। नगर पालिका से वेतन भुगतान की धनराशि मिलती है, उसमें से नियमानुसार पीएफ काट कर जमा किया जा रहा है। अधिशासी अधिकारीा राजपति अविचल ने बताया कि कुछ महीने पहले पीएफ जमा न करने की शिकायत मिली थी, जिस पर ठेकदार को नोटिस दिया गया था। हो सकता है कि इधर एक-दो माह का पीएफ न जमा हुआ हो।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh