Latest News / ताज़ातरीन खबरें

यूपी के एडीजी लां एंड आर्डर प्रशांत कुमार का बयान - लखनऊ

लखनऊ : यूपी के एडीजी लां एंड आर्डर प्रशांत कुमार का बयान। कोरोना वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा रहा है। जो शुक्रवार रात 8 से सोमवार सुबह तक रहेगा। सामान्य गाड़ियों व अन्य गतिविधियों पर रोक रहेगी। इंसेंसियल कमोडिटी गाड़िया चलेगी। कल स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सिनेशन का कार्य भी किया जा सकेगा। संक्रमण की चेन ब्रेक करने के लिए ये कर्फ्यू लगाया गया है। पुलिस और जिला प्रशासन की टीम इसका सख्ती से अनुपालन करायेगी। प्रदेश में 865 कंटोमेन्ट जोन, 50,000 लाउडस्पीकर, मोबाइल वैन के जरिये लोगो को जागरूक किया जा रहा। कर्फ्यू व कोविड नियमो को तोड़ने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
ऑक्सीजन व रेमडेसिविर की कालाबाजारी पर बड़ी कार्यवाही की गई है। 29 लोग गिरफ्तार किए गए, 668 रेमडेसिविर इंजेक्शन, 185 ऑक्सीजन सिलेंडर, 9 लाख से अधिक की नकदी बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ NSA और गैंगस्टर में कार्यवाही की जा रही।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh