Latest News / ताज़ातरीन खबरें

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी बंद होने से मरीज परेशान : खुटहन


खुटहन जौनपुर 22 अप्रैल स्थानीय सीएचसी में ओपीडी सेवा बन्द किए जाने से ग्रामीण अंचल की स्वास्थ्य सेवा बेपटरी हो गई हैं। सीएचसी में आकस्मिक सेवा ही 24 घण्टे मिल रही हैं। और अन्दर प्रवेश के पहले कोरोना जाँच अनिवार्य कर दिया गया। ऐसे में बदलते मौसम में गर्मी व धुप आदि से लगभग हर गांव में सर्दी बुखार , दर्द आदि बीमारी से पीड़ित मरीज निजी चिकत्सकों के यहां इलाज कराने के लिए मजबूर है
सोमवार को इशरावती , लालमणि, जगदम्बा आदि बुखार से पीड़ित मरीज सीएचसी गेट तक पहुँचे लेकिन कोरोना जाँच के डर से बाहर निकल लिए और निजी चिकित्सकों से इलाज करा कर घर लौटे । इस तरह प्रतिदिन सौ से सवा सौ मरीज निजी चिकत्सकों के यहां अपना इलाज कराने को मजबूर हैं । वहीं बाजारों में देहात में जगह-जगह झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है जिनका धंधा फूलता फलतान नजर आ रहा है झोलाछाप डॉक्टर भी मौके का जमकर फायदा उठाकर मरीजों से खूब जमकर धन उगाही कर रहे हैं सीएचसी अधीक्षक डा0 राजेश रावत का कहना हैं कि मुख्य चिकित्साधिकारी के दिशा निर्देश पर ओपीडी बंद किया गया।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh