Latest News / ताज़ातरीन खबरें

प्राचीन शिव मंदिर के द्वार पर मिला मांस का टुकड़ा पुजारी व मंदिर व्यवस्थापकों ने की पुलिस प्रशासन से शिकायत

फूलपुर। प्राचीन शिव मंदिर के द्वार पर मिला मांस का टुकड़ा पुजारी व मंदिर व्यवस्थापकों ने की पुलिस प्रशासन से शिकायत। मौके पर पहुंची स्थानिय पुलिस ने कहा किसी पंछी या जानवर द्वारा मंदिर परिसर में लाया गया प्रतीत हो रहा फ़िलहाल मांस मिलने के बाद से ही तनावपूर्ण स्थिति में भी शांति बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मुंडियार ग्राम के मुंडेश्वर नाथ मंदिर पर गुरुवार की सुबह ही एक मांस का टुकड़ा लोगों द्वारा देखा गया। जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई व सोशल मीडिया के माध्य्म से घटना का वीडियो भी वायरल होने से लोगों के बीच अनेकों प्रतिक्रियाओं का दौर भी सुरु हो गया लेकिन लोगों ने शांतिकी अपील करते हुए खुद भी शांति बनाई। इस संबंध मंदिर के मुख्य पुजारी अनिल महाराज ने किसी सडयंत्र की बात की जब कि मंदिर की व्यवस्था में कार्य करने वाले अभय सिंह लालू ने कहा अल्पसंख्यक समुदाय के बहुलता वाले इस गांव में जब भी पीएसी की कम्पनी हटाई जाती है इस तरीके के वारदातें होती रहती हैं।5 दशक पूर्व भी एक बड़ा साम्प्रदायिक दंगे की चपेट में यह गाँव आ भी चुका है तभी से स्थाई पुलिस पीएसी यहां लगाई गई थी साथ ही कुछ वर्षों पूर्व दोनों सम्प्रदाय के लोगों के जमीनी व अन्य विवादों के सुलह के बाद पीएसी बल कम की गई थी और इस समय पंचायत चुनाव की वजह से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में लगी पीएसी हटाई गई है।


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh