जालसाजी कर धोखाधड़ी करने वाला एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार
आज़मगढ़ निज़ामाबाद : जालसाजी कर धोखाधड़ी करने वाला एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार,1-पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – दिनांक 20.04.21 को बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0- 87/21 धारा 66 गघ IT Act व 419,420,467,468,471 IPC थाना निजामाबाद आजमगढ़ पंजीकृत किया गया है।
2. गिरफ्तारी का विवरण - श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जालसाजी, ठगी, करने वालो की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रमं मे दिये गये निर्देश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के कुशल निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक निजामाबाद शिवशंकर सिंह के कुशल नेतृत्व उ0नि0 रीहमुद्दीन मय हमराहीयान के शान्ति व्यवस्था ड्यूटी करते हुए सेन्टरवा बाजार में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिला कि एक व्यक्ति लाहीडीह बाजार स्थित गुफरान अहमद निवासी तोवा के कटरा में स्थित आन स्टूडियों में मो0 जिशान S/O गुफरान अहमद निवासी तोवा फर्जी कुटरचित आधार कार्ड लैपटाप व प्रिन्ट्र मशीन इलेक्ट्रानिक के जरिये बनाकर लोगों को चोरी छिपे दे रहा है। की इस सूचना से सम्बन्धित उच्चाधिकारीगण को जरिये उचित माध्यम अवगत कराते हुए मै उ0नि0 मय हमराह के मौके पर पहुचकर मुखबिर द्वारा बताये गये व्यक्ति को पकड़ कर नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी लिया गया तो उसने अपना नाम मो0 जिशान S/O गुफरान अहमद सा0 तोवा थाना निजामाबाद आजमगढ बताया जमा तलाशी लिया गया तो भिन्न-2 नाम से भिन्न- भिन्न फोटो लगा हुआ कुल 9 आधार कार्ड बरामद हुआ तथा लिमनेशन मशीन के अन्दर एक अदद आधार कार्ड बरामद हुआ। तथा मेज के उपर रखा हुआ दो अदद प्रिन्टर मशीन इलेक्ट्रानिक, एक अदद लिमनेशन मशीन, एक अदद लैपटाप, अदद लैपटाप चार्जर, दो अदद लिमनेशन रोल ,7 अदद पासपोर्ट साइज भिन्न-2 फोटो, लिमनेशन फाईल, कार्ड प्लास्टिक 22 अदद, एक अदद माउस बरामद हुआ। बरामद आधार कार्ड के सम्बन्ध में पूछने पर बताया कि मै लैपटाप तथा प्रिन्ट्रर मशीन इलेक्ट्रानिक के माध्यम आधार कार्ड पर किसी दुसरे व्यक्ति की फोटो, उम्र आदि लिखकर, कूटरचित कर फर्जी आर0डी0प्रुफ तैयार करते हैं जिससे उस व्यक्ति को वरिष्ठ नागरिकता का लाभ तथा अन्य सरकारी व गैर सरकारी लाभ प्राप्त कर सके जिसके एवज में मुझे अच्छा रुपया मिलता है। अभियुक्त उपरोक्त अपराध का बोध कराते हुए गिरफ्तार चालान मा0न्यायालय किया गया।
3. पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त से उसके द्वारा किये गये जुर्म में विषय में पूछा गया तो बताया कि साहब मैं अपनी सफाई अधिवक्ता के माध्यम से मा0न्यायालय में देना चाहता हूँ।
पंजीकृत अभियोग - मु0अ0सं0- 87/21 धारा 66 गघ IT Act व 419,420,467,468,471 IPC थाना निजामाबाद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त- मो0 जिशान S/O गुफरान अहमद सा0 तोवा थाना निजामाबाद आजमगढ
बरामदगी- 1 दो अदद प्रिन्टर मशीन एक अदद लिमनेशन मशीन, एक अदद लैपटाप, एक अदद लैपटाप चार्जर, दो अदद लिमनेशन रोल, 7 अदद पासपोर्ट साइज भिन्न-2 फोटो, 22 अदद लिमनेशन फाइल कार्ड प्लास्टिक के दस अदद आधार कार्ड
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 रहीमुद्दीन थाना निजामाबाद, आमजगढ
2. का0 कृष्ण कुमार यादव थाना निजामाबाद, आमजगढ
Leave a comment