चुनावी रंजिश में युवक की मौत : परिजन
आजमगढ़ जनपद के थाना महाराजगंज के ग्राम जीवधारी कटघरा कुढ़ही थाना महराजगंज के गांव में मंगलवार की दोपहर को सड़क हादसे में घायल युवक की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया गया कि युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने दूसरे दिन बुधवार की सुबह गांव में जमकर हंगामा किया। सीओ की मौजूदगी में आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। परिवार के लोगों ने चुनावी रंजिश के चलते वाहन से कुचलकर युवक को मार दिए जाने का आरोप लगाया है। लोगों द्वारा बताया गया कि जीवधारी कटघरा कुढ़ही गांव निवासी प्रिंस कुमार यादव पुत्र राजेंद्र यादव उम्र लगभग 21वर्ष चाचा वर्तमान में ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रहे हैं। परिजनों का आरोप है कि निवर्तमान ग्राम प्रधान अनिल यादव से चुनाव को लेकर रंजीश चल रही थी कि मंगलवार को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे प्रिंस यादव कुढ़ही ढाला के पास खड़ा था। उसी दौरान निवर्तमान ग्राम प्रधान अनिल यादव के पुत्र अमन उर्फ डंपी यादव अपनी मारुति कार लेकर आ रहा था। उसकी कार की चपेट में आने से प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार के लोगों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां रात में हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने रेफर कर दिया। शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में उसे परिजन ले जा रहे थे कि रात 11:30 बजे उसकी मौत हो गई।
मौत के बाद परिवार के लोग शव लेकर घर चले आये । बुधवार की सुबह परिजनों ने चुनावी रंजिश को लेकर कार से कुचलकर प्रिंस को मार देने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। खबर पाकर सीओ सगड़ी डाक्टर राजेश कुमार तिवारी मौके पर पहुंच गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सीओ की मौजूदगी में पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए। बाद में पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत प्रिंस स्नातक का छात्र था। घटना से गांव में आक्रोश बना हुआ है।
Leave a comment