Latest News / ताज़ातरीन खबरें

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए 116स्कूल कॉलेजो को बनाया ....

आजमगढ़ । कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को को देखते हुए जिला प्रशासन ने संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए काफी संख्या में क्वारंटाइन सेंटर बनाने की कवायद शुरू कर दी है । इसके लिए जिला प्रशासन ने 116 स्कूल कॉलेजों को अधिग्रहित किया है।
जिले में काफी संख्या में प्रवासी आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन, रोडवेज व निजी साधनों से आने वाले प्रवासियों की टेस्टिग तेज कर दी जाएगी। साथ ही इन्हें रहने के लिए जिले में चिल्ड्रेन कालेज सहित 116 स्कूल व कालेज अधिग्रहित कर लिए गए हैं, जहां क्वारंटाइन किए जाएंगे। क्वारंटाइन सेंटरों में बेड, बिस्तर, पंखा, लाइट और शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। क्वारंटाइन सेंटरों की स्थापना के लिए शासन से 20 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रवासियों की टेस्टिग की जाएगी। यदि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई तो सात दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा। पॉजिटिव रिपोर्ट आई और कोई लक्षण नहीं है तो 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया जाएगा। साथ ही यदि रिपोर्ट पॉजिटिव है और गंभीर बीमारी के लक्षण हैं तो संबंधित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। एडीएम एफआर ने बताया कि इसके अनुपालन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है


Leave a comment

Educations

Sports

Entertainment

Lucknow

Azamgarh