चुनाव के दौरान कुछ शरारीतत्वों ने मतदान के दौरान मतपेटिका में पानी डालने में फरार चल रहे तीन आरोपितों को देवगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार
आजमगढ़ लालगंज विकास खंड क्षेत्र के एक बूथ पर सोमवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान कुछ शरारीतत्वों ने मतदान के दौरान मतपेटिका में पानी डालने डाल दिया था। इस मामले में फरार चल रहे तीन आरोपितों को देवगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को अराजक तत्वो ने चुनाव के दौरान ग्राम सभा सोफीपुर सरुपहा के बूथ सख्या 255, 256,में फर्जी मतदान का आरोप लगा कर अराजकता फैलाने लगे थे। इस दौरान वे मतदान केन्द्र के अन्दर घूसने का प्रयास करने लगे और बूथ पर लगे कर्मचारीगण द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया तो वे गेट को धक्का देकर जबरदस्ती खोल कर पुलिसकर्मी को मारने पीटने और मतदान केन्द्र के अन्दर घुस कर मतपेटिका में पानी डाल दिये थे। मतपत्र का शेष भाग जो मतदान के बाद ब्लाक पर पीठासीन अधिकारी द्वारा जमा किया जाता है को लूट कर लेकर चले गये थे । इस सम्बन्ध मे थाना देवगांव पर पीठासीन अधिकारी नासिर अहमद ग्राम बड़हरिया थाना निजामाबाद ने संजय यादव समेत 9 लोगों के खिलाफ नामजद व 20 अज्ञात के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। है। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर देवगांव कोतवाली के सब इंस्पेक्टर विजयप्रकाश मौर्य ने उक्त मुकदमे में वांछित चल रहे रुपेश यादव पुत्र सुभाष यादव, जयबहादुर यादव पुत्र स्व धर्मराज, रतन लाल सरोज पुत्र बरखू राम ग्राम सरुपहा थाना देवगांव को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया।
Leave a comment