अज्ञात कारणों से लगी आग ,कई बीघा फसल जलकर हुई खाक
अतरौलिया ।अज्ञात कारणों से लगी आग ,कई बीघा फसल जलकर हुई खाक ।बता दे कि दोपहर तेज़ापुर गांव के सिवान में अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण कई बीघा गेहूं की फसल व भूसा जलकर खाक हो गया ।तेज रफ्तार पछुआ हवा के कारण आग ने रफ्तार पकड़ ली और जब तक ग्रामीण समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते सारी फसल जलकर खाक हो गयी।पंचायत चुनाव के दौरान लगी इस आग में काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे ,स्थानीय लोगों द्वारा फायर ब्रिगेड को भी सूचित किया लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचने में एक बार फिर नाकाम रही, तब तक ग्रामीण ट्रैक्टर के सहारे आग को जुताई करके बुझाने का प्रयास किए ।काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया तब तक गेहूं की फसल खाक हो चुकी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि आग कौन लगाया ,कैसे लगी, इसकी कोई जानकारी हमें नहीं है लेकिन आग से काफी नुकसान पहुंचा जिससे किसान आहत है। वही कुछ किसानों का आरोप है कि चुनावी रंजिश की वजह से किसी अज्ञात ने खेत में आग लगा दी जिससे खड़ी फसल जलकर स्वाहा हो गई। मामला जो भी हो फायर ब्रिगेड की लापरवाही से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है।
Leave a comment