आक्रोशित युवकों ने बूथ संख्या 255 व 256 के मतदान पेटी में डाला पानी ,अधिकारियों ने घर घर डाली दबिश
लालगंज (आजमगढ़ )स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र में सामाजिक दूरी कि धज्जी उड़ाते हुए सरूपहा गांव को छोड़ कर शेष गावों में छिटपुट घटना को छोड़ कर पंचायत चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया । पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बराबर क्षेत्र के चक्रमण कर रहे थे ।ब्लॉक क्षेत्र के सरूपहा गांव में कम्पोजिट विद्यालय पर मतदान के लिए तीन बूथ 254,255,256बनाए गए थे । कुछ लोग बूथ पर काफी देरी से खड़े हो कर मतदातओं को प्रभावित कर रहे थे । शिकायत करने पर भी ओ लोग बूथ से नही हटे जिससे आक्रोशित कुछ युवकों ने बूथ संख्या 255व 256कि मतपेटी में पानी डाल दिया । मतपेटी में पानी डाले कि सूचना पर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी मनोज रघुवंशी, प्रभारी निरीक्षक एस पी सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए । घटना के बाद मतदान केंद्र से सभी लोग फरार हो गए थे । पुलिस ने दोषी लोगों के घर पहुंच कर दबिश दिया दोषी लोगों के न मिलने पर उनके घर पर खड़ी बाइक को उठा कर कोतवाली भेज दिया । बूथ संख्या 255व 256पर मतदान स्थगित कर बूथ संख्या 254पर मतदान कराया गया । क्षेत्र के उबारपुर लखमीपुर , चिरकिहिट, असाउर टिकर, सारंगपुर ,बैरिडिह सहित कई अन्य गावों में छिट पुट नोक-झोंक के बाद चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया ।
Leave a comment