चुनाव संम्पन्न कराने के लिए ब्लाक मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना,।पोलिंग बूथ के लिए कर्मचारियों को विभिन्न वाहनों पर रवाना
फूलपुर ( आज़मगढ़) फूलपुर ब्लाक (विकास खण्ड क्षेत्र) के
कुल के 89 ग्राम पंचायतों में प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों सहित महाप्रधान, बीडीसी पद के चुनाव संम्पन्न कराने के लिए ब्लाक मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना। पोलिंग बूथ के लिए कर्मचारियों को विभिन्न वाहनों पर रवाना किया गया । फूलपुर में कुल 181504 ग्रामीण मतदाता है। इसमे प्रधान पद के लिए 647 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। औसतन हर सीट पर 6 से 10 दावेदार चुनाव लड़ रहे है। बीडीसी के 486 बीडीसी पद के तीन स्थानों पर निर्विरोध हुये है। और ग्राम पंचायत सदस्य के 224 लोग चुनाव मैदान में है। वही फूलपुर ज़िला पंचायत सदस्य के लिये अब 18 दावेदार चुनाव मैदान में ताल ठोक कर खड़े हुए है। फूलपुर ब्लाक में ग्राम पंचायत सदस्यों की कुल सीट 1121 है। जिसमे सिर्फ 254 वार्डो के लिए नामांकन किए गए है। करीब 181504 मतदाता इन उम्मीदवारों की तकदीर का फैसला सोमवार को करेंगे।
Leave a comment