द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना
अतरौलिया। द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियां हुई रवाना।बाता दे कि दृतीय चरण के मतदान को सकुसल सम्पन्न कराने के लिए रविवार को ब्लॉक मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर तथा नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह की देखरेख में अलग-अलग बूथो के लिए रवाना कर दी है। अतरौलिया ब्लॉक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए 190 पोलिंग पार्टियां रवाना की गई जिसमें 8 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा दो जोनल मजिस्ट्रेट सम्मिलित है। इन लोगों की निगरानी में सभी पोलिंग पार्टियो को ब्लॉक मुख्यालय से रवाना कर दिया गया। ब्लॉक मुख्यालय में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट को कॅरोना काल मे सुरक्षा के दृष्टिकोण से 10 -10 पीपीई किट, ग्लब्स, सैनिटाइजर, मास्क आदि की व्यवस्था कराई गई। ब्लाक परिसर के बाहर भारी संख्या में वाहन पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए खड़े थे। सभी पीठासीन अधिकारी अपने-अपने बूथों के बैलट बॉक्स के साथ बॉक्स को सील कर वाहन पर ले जाते हुए नजर आए। इस मौके पर उप जिला मजिस्ट्रेट बूढ़नपुर ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए आज पोलिंग पार्टियां ब्लॉक मुख्यालय अतरौलिया से रवाना की गई। कुल मिलाकर 190 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया जिसमें आठ सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जो जोनल मजिस्ट्रेट शामिल है ।सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी में मतदान सकुशल संपन्न कराया जाएगा ।बाकी सभी लोगों को करोना काल के दृष्टिगत देखते हुए पीपी किट आदि उपलब्ध करा दिए गए हैं ।अगर किसी बूथ पर कोरोना संक्रमित मतदाता पाया जाता है तो उसे पीपीई किट पहनाकर सबसे अंत में मतदान कराया जाए ।सोमवार को मतदान सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक सम्पन्न कराया जाएगा।इस मौके पर उपजिलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, नायब तहसीलदार धर्मेन्द्र सिंह,प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय, एडीओ पंचायत बाबूराम यादव तथा अन्य ब्लॉक कर्मचारी मौजूद रहे।
Leave a comment