बिना मास्क के घूम रहे लोग ,आदेशों का नहीं हो रहा पालन
अतरौलिया।बिना मास्क के घूम रहे लोग ,आदेशों का नहीं हो रहा पालन ।बता दे कि कॅरोना संक्रमण को देखते हुए जहां राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू के साथ रविवार संपूर्ण लॉक डाउन लगाने का फैसला लिया है वही जिलाधिकारी के आदेशानुसार बिना मास्क के घूम रहे लोगों का ₹1000 से लेकर ₹10000 तक चालान निर्धारित किया गया है, बावजूद इसके लोग खुलेआम बिना मास्क के घूम रहे हैं, वही दुकानदार भी बिना मास्क लगाए ही अपने सामानो की बिक्री कर रहे ।जबकि अतरौलिया ब्लाक में लगभग 70 एक्टिव केस मौजूद हैं इसके बावजूद भी लोगों के अंदर इस बात का जरा भी खौफ नहीं है। बेखौफ होकर लोग बिना मास्क के ही अपने घरों से निकल कर घूम रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन इसका कड़ाई से पालन कराने में फेल साबित हो रही है। क्योंकि प्रशासनिक दावे के बाद भी खुलेआम लोग बिना मास्क के ही सड़कों और बाज़ारो में नजर आ रहे हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अगर इसका कड़ाई से पालन नहीं कराया गया तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। चुनाव प्रचार के दौरान लोगों द्वारा बिना मास्क के ही भीड़ इकट्ठा की जा रही है तो वही प्रत्याशी भी बिना मास्क लगाए अपने अपने प्रचार में लगे हैं। प्रत्याशियों का कहना है कि अगर हम मास्क लगाकर चुनाव प्रचार में जाएंगे तो जनता हमें पहचान नहीं पाएगी इसलिए मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं ।ऐसे में प्रशासन को कड़ा रुख अपनाना चाहिए जिससे कोविड-19 संक्रमण से लोगों को बचाया जा सके। जागरूकता के क्रम में नगर पंचायत अतरौलिया द्वारा बार-बार लोगों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा चेतावनी दी जा रही है फिर भी लोग इस बात को नजरअंदाज करते हुए खुलेआम सड़कों पर बिना मास्क लगाए ही टहल रहे है, वही चार पहिया व दो पहिया वाहन चलाने वाले भी मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि बिना मास्क के लोगों का चालान किया जा रहा है और लोगों को इसके प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जा रहा है फिर भी अगर बिना मास्क लगाए पाए जाते हैं तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
Leave a comment