पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान में लाई तेज़ी, सैकड़ों लोगों को किया पाबंद : अतरौलिया
अतरौलिया । पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस ने चेकिंग अभियान में लाई तेज़ी, सैकड़ों लोगों को किया पाबंद ।बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए क्षेत्र में कई वाहनों व शांति भंग में लोगों को पाबंद करते हुए 400 लोगो को चेतावनी पत्र (रेड कार्ड )दिया तो वही 188 की कार्रवाई करते हुए 20 नामजद तथा 50 अज्ञात के खिलाफ पाबंद किया ।क्षेत्र के 200 लोगों को 107 /16 के तहत पाबंद किया वही चार प्रचार वाहन को भी सीज कर दिया, तीन लोगों का चालान किया गया, और लगभग 30 लोगों का मास्क न लगाने पर कार्यवाही किया गया, साथ में पंपलेट पोस्टर बैनर को भी जप्त कर लिया गया ।प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडे ने बताया कि पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही है तथा चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है। ऐसे में कोविड-19 का भी पालन करना बेहद जरूरी है कोई भी व्यक्ति बिना मास्क घर से बाहर ना निकले तथा कहीं भी जुलूस दावत या पार्टी ना करे। अगर ऐसा कहीं मिलता है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
Leave a comment